भारत के प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोप की स्वतंत्र जांच की मांग को लेकर सोमवार को प्रदर्शनकारी सर्वोच्च न्यायालय परिसर के बाहर एकत्र हुए।
उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय की एक पूर्व जूनियर महिला कर्मचारी ने गोगोई पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।
इस आरोप के बाद रंजन गोगोई नें कल कहा था कि सुप्रीम कोर्ट की मर्यादा को भंग करने की कोशिश की जा रही है। उन्होनें इस स्थिति को काफी खतरनाक बताया है।