Mon. Jan 20th, 2025

    भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की सेवानिवृत्ति पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर कुछ देशवासियों ने म्यूजिक कंपोजर विशाल डडलानी को आड़े हाथ लिया है। विशाल ने ट्वीट किया था, “अलविदा, पूर्व सीजेआई गोगोई और मुझे आशा है कि आप अपने पीछे जो शर्मनाक और कायराना विरासत छोड़कर जा रहे हैं, उसका अहसास आपको होगा।”

    विशाल का यह ट्वीट ट्विटराटियों को पसंद नहीं आया और उन्होंने इस म्यूजिक कंपोजर को रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ से हटाने के लिए अभियान छेड़ दिया।

    एक यूजर ने जहां लिखा, “प्रिय विशाल मोदी के प्रति घृणा ने आपको अंधा कर दिया है, जिसके परिणामस्वरूप आप हिदू विरोधी, हिंदुओं से घृणा करने वाले बन गए हैं, जिस वजह से आपको सुप्रीम कोर्ट का राम मंदिर पर फैसला असंतोषजनक लग रहा है। शर्म आनी चाहिए आपको।”

    वहीं एक अन्य यूजर ने विशाल को नीच मानसिकता वाला इंसान करार दिया।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *