Sun. Nov 17th, 2024
    सीए रिजल्ट, सीपीटी रिजल्ट

    सीए फाइनल परीक्षा और सीपीटी के परिणाम कल, 18 जुलाई को दोपहर 2 बजे घोषित किये जाएंगे। रिजल्ट सीए डिपार्टमेंट के वेबसाइट पर जारी किये जाएंगे। इस साल सीए की फाइनल परीक्षा मई में संचालित की गयी थी वहीँ सीपीटी की परीक्षा जून की महीने में हुई थी।

    इस साल सीए की फाइनल परीक्षा को 1,32,000 छात्रों ने लिखा था। इस साल सीए की परीक्षा लिखने वाले छात्रों की आंकड़ों में गिरावट देखने को मिली है। अगले साल से सीए के कोर्स में कुछ बदलाव किये जा सकते हैं।

    सीए का रिजल्ट कैसे चेक करें?

    • सबसे पहले सीए की वेबसाइट http://icaiexam.icai.org/ पर जाएँ।
    • इसके बाद वेबसाइट पर ‘CA Finals, CPT Result 2017’ पर क्लिक करें।
    • इसके बाद दिए गए स्थान पर अपना रोल नंबर डालें।
    • इसके बाद आपको अपना परिणाम स्क्रीन पर दिखा जाएगा।

    अगर आप इंटरनेट की सेवा से वंचित हैं, तो आप फ़ोन एसएमएस के जरिये भी अपना परिणाम चेक कर सकते है। इसके लिए आपको निम्नलिखित क़दमों का पालन करना होगा।

    • सीए की फाइनल परीक्षा के परिणाम के लिए अपने फ़ोन में CAFNL(space)XXXXXX (जहाँ XXXXXX आपको फाइनल परीक्षा का रोल नंबर होगा) लिखकर 58888 पर भेज दें।
      जैसे यदि आपका रोल नंबर 123456 है तो आपको मैसेज में CAFNL 123456 लिखकर 58888 पर भेजना होगा।
    • सीपीटी की परिणाम के लिए CACPT(space)XXXXXX लिखकर 58888 पर भेज दें। जैसे यदि आपका रोल नंबर 123456 है तो आप CACPT 123456 लिखकर 58888 पर भेज दें।

    परिणाम की अलावा वेबसाइट पर आपको वेबसाइट पर आल इंडिया मेरिट लिस्ट भी मिल जायेगी। मेरिट सूचि में आने के लिए छात्र को कम से कम 55 प्रतिशत अंक और 50 से कम स्थान लाना होगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।