Wed. Jan 22nd, 2025
    योगी आदित्यनाथ

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस एनकाउंटर रोकने के लिए साफ इंकार कर दिया। योगी ने गुरुवार को राज्य विधान परिषद में कहा कि यूपी पुलिस मुठभेड बंद नहीं करेगी। खूंखार अपराधियों का सामना करने के लिए पुलिस मुठभेड जारी रहेगा। शून्य काल के दौरान योगी ने विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि सभी जानते है कि अपराधियो को हमेशा से संरक्षण किसने दिया।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि 1200 मुठभेड़ों में अब तक कुल 40 खतरनाक अपराधियों को मार गिराया गया है। एक सवाल का जवाब देते हुए योगी ने कहा कि तीन मुठभेड़ मामलों में सीबीआई जांच कराई है।

    योगी ने सपा की तरफ इशारा करते हुए ये तो सभी जानते है कि कुछ लोग अपराधियों के प्रति सहानुभूति दिखा रहे है जो कि लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। नोएडा की घटना 3 फरवरी को हुई थी, जिसमें जितेंद्र यादव को गोली से मारा गया था।

    जबकि यह पुलिस मुठभेड़ नहीं थी। विपक्ष ने कहा कि सभापति ने पुलिस मुठभेड के लिए सीबीआई जांच की मांग करने के लिए निर्देश पहले ही दे दिए है।

    गौरतलब है कि जब से योगी आदित्नाथ ने यूपी की सत्ता संभाली है उनके तेवर अपराधियों के प्रति काफी सख्त नजर आ रहे है। अपराधियों पर लगाम कसने के लिए यूपी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

    पिछले साल मार्च में सत्ता में आने के बाद से लेकर अब तक पुलिस मुठभेड में करीब 38 कथित अपराधियों की मौत हो चुकी है।

    योगी सरकार ने पुलिस प्रशासन को सख्त आदेश दे रखे है कि वो खूंखार अपराधियों पर लगाम कसने के लिए हरसंभव प्रयास करे। इसमें पुलिस मुठभेड भी शामिल है।