नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में चल रहा विरोध प्रदर्शन गुरुवार को लाल किला पहुंच गया। यहां कई छात्र संगठन लाल किला से आईटीओ तक जुलूस निकालना चाहते थे। पुलिस ने हालांकि जुलूस निकालने की इजाजत नहीं दी, फिर भी सुबह 11:00 बजे से अपराह्न् 3:00 बजे तक अलग-अलग टुकड़ियों में प्रदर्शनकारी लाल किला पहुंचते रहे। यहां तैनात भारी पुलिस बल ने किसी प्रदर्शनकारी को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी। प्रदर्शन करने आए प्रत्येक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया।
सुबह सबसे पहले लाल किला पहुंचे प्रदर्शनकारियों में स्वराज इंडिया के योगेंद्र यादव शामिल रहे। हालांकि पुलिस ने उन्हें लाल किला से आगे बढ़ने नहीं दिया। योगेंद्र यादव के बाद जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व नेता उमर खालिद नागरिकता संशोधन कानून पर विरोध जताने लाल किला पहुंचे।
पुलिस ने खालिद व उनके साथियों को हिरासत में ले लिया। खालिद अपने साथियों के साथ लाल किला से आईटीओ स्थित शहीद पार्क तक जाना चाहते थे।
लाल किला पर प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया। आईटीओ जाने वाला मार्ग वाहन व पैदल यात्री दोनों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया। योगेंद्र यादव समेत सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं। थोड़ी-थोड़ी देर बाद छोटे-छोटे टुकड़ों में 20-25 की संख्या में अलग-अलग रास्तों से प्रदर्शनकारी लाल किले पर पहुंचते रहे।