Mon. Dec 23rd, 2024

    पूरे देश में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर चल रहे प्रदर्शन के बीच केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने पाकिस्तान के सात शरणार्थियों को नागरिकता प्रमाणपत्र सौंपा है। हिदी में किए गए एक ट्वीट में केंद्रीय जहाजरानी और रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री मंडाविया ने शुक्रवार को कहा, “आज कच्छ, गुजरात में पाकिस्तान से आए शरणार्थियों से मुलाकात की और सात शरणार्थियों को नागरिकता प्रमाणपत्र दिया।”

    वहीं नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लाए गए सीएए की तारीफ करते हुए मंडाविया ने लिखा, “सीएए को लेकर सभी में उत्साह और जश्न का माहौल है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार द्वारा लिया गया यह ऐतिहासिक फैसला इन लोगों के जीवन में नया सवेरा लेकर आया है।”

    वहीं सप्ताह की शुरुआत में भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने अफगानी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी।

    अफगानिस्तान से करीब 30 शरणार्थी उत्पीड़न से बचने के लिए 28 साल पहले भागकर भारत आए थे, उनमें ज्यादातर सिख थे, जिन्होंने नड्डा से मुलाकात की।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *