टेक सिटी के अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी के 120 छात्रों ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) व राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्रों व संकाय पर 5 जनवरी के हिंसक हमले की निंदा की।
एक छात्र प्रतिनिधि ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
असहमत छात्रों के प्रतिनिधि पंकज यादव ने आईएएनएस से एक बयान में कहा, “हम दक्षिणपंथी फासिस्ट भाजपा सरकार के सीएए, एनपीआर और एनआरसी को पारित करने व हाल ही में जेएनयू, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों के खिलाफ हिंसा करने के प्रयासों की निंदा करते हैं।”
गुरुवार को छात्रों ने शहर के वैश्विक सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो के असम सरकार की एनआरसी के क्रियान्वयन में पूर्वोत्तर राज्य को डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करने को लेकर निंदा की।
सीएए के खिलाफ प्रदर्शन में छात्रों ने भारत के संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा। इसके बाद संकाय व छात्रों ने भाषण दिया।