Sat. Nov 23rd, 2024
    सिस्को राऊटर cisco router in hindi

    विषय-सूचि

    सिस्को राउटर (cisco router in hindi)

    राऊटर ओएसआई के तीसरे लेयर में काम करने वाला डिवाइस होता है जो एक नेटवर्क से किसी दूसरे नेटवर्क में पैकेट्स को फॉरवर्ड करता है।

    ये पैकेट को आगे बढाने के लिए अपने किसी एक पोर्ट का इस्तेमाल करता है जो कि डेस्टिनेशन के IP एड्रेस आयर routing टेबल में हुई एंट्री पर आधारित होता है।

    ये सोर्स और डेस्टिनेशन के बीच एक शबे अच्छा रास्ता देखता है और फिर अपना कार्य उसीके द्वारा शुरू करता है।

    यहाँ हम सिस्को राऊटर के मूल कमांड जैसे कि इंटरफ़ेस को IP एड्रेस असाइन करना, किसी इंटरफ़ेस को उपर लाना, इनेबल सीक्रेट पासवर्ड को अप्लाई करना..इत्यादि के बारे में बात करेंगे।

    एडमिनिस्ट्रेटिव कॉन्फ़िगरेशन (cisco router configuration in hindi)

    राऊटर को होस नेम देना:

    इसका प्रयोग डिवाइस की पहचान बनाने यानी उसे कोई नाम देने के लिए किया जाता है। ये इसीलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी होस्टनेम को WAN द्वारा ऑथेंटिकेशन प्रक्रिया के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

    होस्टनेम सेट करने के लिए हमे ऐसे करना पड़ेगा:

    router(config)#hostname GeeksforGeeksrouter
    GeeksforGeeksrouter(config)#

    बैनर अप्लाई करना:

    Tइनका प्रयोग ख़ास कर के यूजर को एक छोटा सिक्यूरिटी नोटिस देने के लिए किया जाता है जो राऊटर को एक्सेस करना चाहते हैं। हम इसे अपनी जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं। जसी कि लॉग-इन करने के लिए जरूरी जानकारियाँ मांग सकते हैं।

    बैनर के प्रकार:

    1. बैनर motd –
      GeeksforGeeksrouter(config)#banner motd #
      Enter Text message. End with character '#'
      $ No unauthorised access allowed. Enter your credentials!! #

      यहाँ motd का अर्थ हुआ मैसेज ऑफ द डे और # का अर्थ हुआ डिलिमिटर यानी मैसेज दिए गये सिंबल से ही अंत होना चाहिए। जब राऊटर के यूजर execution मोड में आप जायेंगे तब आपको ये मैसेज मिलेगा।

    2. Exec banner –  जब यूजर VTY लाइन्स के द्वारा लॉग-इन करेगा तब उसे स्क्रीन पर ये मैसेज प्राप्त होगा।
    3. Login banner – इस बैनर को पहले वाले बैनर के बाद दिखाया जाएगा लेकिन लॉग-इन से पहले।

    इन बैनर का प्रयोग लॉग-इन को और भी इंटरैक्टिव बनाने के लिए किया जाता है।

    पासवर्ड सेट करने के लिए:

    सिस्को डिवाइस को सुरक्षित बनाने के लिए ये पांच पासवर्ड का प्रयोग किया जाता है:

    1. enable password – इनेबल पासवर्ड का प्रयोग प्रिविलेज मोड को सुरक्षित करने के लिए किया जाता है। इन पासवर्ड को कमांड “show running-configuration” द्वारा साफ़-साफ़ टेक्स्ट में दिखाया जाएगा। इन्हें आजकल सीक्रेट पासवर्ड द्वारा रिप्लेस कर दिया जाता है।
      router(config)#enable password GeeksforGeeks
    2. Enable secret password – इसका प्रयोग भी इनेबल पासवर्ड की तरह प्रिविलेज मोड को ही सुरक्षित करने के लिए किया जाता है लेकिन अंतर ये है कि ये “show running-configuration” में सिफर के रूप में दिखाया जाता है।अगर आपने ये दोनों पासवर्ड सेट कर रखे हैं तो ये इनेबल पासवर्ड को ओवरराइड कर देगा।
      router(config)#enable secret GeeksforGeeks
    3. line console password –  जब कोई यूजर console वाले पोर्ट के द्वारा एक्सेस करेगा तब उस से ये पासवर्ड माँगा जाता है।
      router(config)#line console 0
      router(config-line)#password GeeksforGeeks 
      router(config-line)#login
    4. line VTY password – जब कोई यूजर VTY लाइन्स (टेलनेट या SSH) के जरिये राऊटर को एक्सेस करने कि कोशिश करेगा जब उस से ये वाला पासवर्ड मांगा जाएगा।
      Following configuration is shown for telnet password.

      router(config)#line VTY 0 4
      router(config-line)#password GeeksforGeeks 
      router(config-line)#exit
    5. auxiliary password –इस पासवर्ड को औक्स पोर्ट में सुरक्षित रखा जाता है।
      router(config)#line aux 0
      router(config-line)#password GeeksforGeeks 
      router(config-line)#login

      राऊटर के इंटरफ़ेस को IP एड्रेस असाइन करना:

      जैसा कि हम जानते हैं, ओएसआई मॉडल में राऊटर उसके लेयर तीन में काम करता है। इसीलिए राऊटर के सभी के सभी पोर्ट के पास काम करने के लिए IP एड्रेस का होना जरूरी नहीं है। डिफ़ॉल्ट के तौर पर राऊटर के पोर्ट के पास कोई IP एड्रेस नहीं होता और उसका लाइन प्रोटोकॉल भी डाउन होता है।

    router(config)#interface fa0/0
    router(config-if)#ip address 192.168.1.1 255.255.255.0
    router(config-if)#no shut

    यहाँ पर पहले हमे राऊटर के उस इंटरफ़ेस को specify करना है जिसे हम IP एड्रेस देना चाहते हैं।इसके बाद हम इंटरफ़ेस मोड में घुसेंगे जहां हम उपर दिखाए गये तरीके से IP एड्रेस देंगे और फिर उसके बाद इसका सबनेट मास्क (255.255.255.0) देंगे। अब हमने राऊटर के पोर्ट को एडमिनिस्ट्रेटिव तौर पर up कर दिया है (नो शूट कमांड के द्वारा)।

    कॉन्फ़िगरेशन को कॉपी करना और मिटाना:

    हम खुद से रनिंग कॉन्फ़िगरेशन (RAM में कॉन्फ़िगरेशन) को स्टार्टअप कॉन्फ़िगरेशन (NVRAM में कॉन्फ़िगरेशन) में कॉपी कर सकते हैं।

    इसीलिए जब अगली बार राऊटर बूट-अप होगा ये वही कॉन्फ़िगरेशन लोड करेगा जो हमने कॉपी किया हुआ है (डिफ़ॉल्ट के तौर पर NVRAM का कॉन्फ़िगरेशन लोड होगा)।

    router#copy running-config startup-config

    NVRAM के कॉन्फ़िगरेशन को मिटाने के लिए इस कमांड का प्रयोग करें:

    router#erase startup-config

    इस लेख से सम्बंधित यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो आप उसे नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    By अनुपम कुमार सिंह

    बीआईटी मेसरा, रांची से कंप्यूटर साइंस और टेक्लॉनजी में स्नातक। गाँधी कि कर्मभूमि चम्पारण से हूँ। समसामयिकी पर कड़ी नजर और इतिहास से ख़ास लगाव। भारत के राजनितिक, सांस्कृतिक और भौगोलिक इतिहास में दिलचस्पी ।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *