उत्तरी दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर गुरुवार रात लोहे की छड़ बाइक सवार की छाती में घुस गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
एक राहगीर ने गुरुवार रात 12.15 बजे पुलिस को सूचना दी कि प्रणव मिश्रा डिवाइडर के नजदीक गिरा हुआ है। मिश्रा वजीराबाद अपने घौट रहा था।
पुलिस उपायुक्त ए.के. ठाकुर ने कहा, “हमने लापरवाही से हुई मौत का मामला दर्ज किया है।”
उन्होंने कहा कि ब्रिज पर एक पिलर का काम चल रहा था और संभवत: छड़ उसमें सही से बंधा न हो और निकल गया हो।
इस हादसे के बॉस शास्त्री पार्क पुलिस स्टेशन पर लापरवाही के मामले में एक एफआईआर दर्ज कराई गयी। इसपर जांच अभी जारी है।
पुलिस अभी भी इस बात की जांच कर रही है कि मौत तार के टूटने से हुई है या फिर वजह जारी निर्माण कार्य की वजह से।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नें बताया, “हम मामले की तहकीकात कर रहे हैं। अभी तक इस मामले में कोई चश्मदीद गवाह नहीं मिला है। हमारे सामने मामला तब आया था जब यहाँ से गुजर रहे एक व्यक्ति नें पुलिस को इसकी जानकारी दी थी। घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन वहां उसकी मौत हो गयी थी।”
डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर नें बताया, “हमनें आईपीसी धारा 304ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।