Thu. Dec 19th, 2024
    पाकिस्तान का राष्ट्रीय ध्वज

    भारत और पाकिस्तान के मध्य करतारपुर बॉर्डर खोलने को लेकर विवाद बना हुआ है। पाकिस्तान के उच्चायुक्त ने मंगलवार को कहा कि पकिस्तान ने गुरु नानक की 549 वीं सालगिरह पर 3800 सिख श्रद्धालुओं के वीजा जारी किये हैं। नई दिल्ली में स्थित पक्सितन दूतावास ने कहा कि पाकिस्तान ने 21-30 नवम्बर 2018 तक आयोजित गुरु नानक की 549 वीं सालगिरह के जश्न में सम्मिलित होने के लिए 3800 सिख श्रद्धालुओं को वीजा दिया है।

    पाकिस्तानी दूतावास ने कहा कि पाकिस्तान और भारत के मध्य साल 1974 में हुए धार्मिक स्थलों पर यात्रा के तहत यह वीजा जारी किये गए हैं। उन्होंने कहा कि हर वर्ष धार्मिक समारोह और त्योहारों के जश्न में सम्मिलित होने के लिए भारत से सैकड़ों श्राद्धालु पाकिस्तान की यात्रा करते हैं।

    पाकिस्तान ने गुरु नानक की 549 वीं सालगिरह में अब तक के सबसे अधिक संख्या में वीजा जारी किये हैं, इतने वर्षों में अभी तक सबसे ज्यादा 3000 वीजा जारी किये गए थे। हाल ही में पंजाब के अमृतसर में निरंकारी सत्संग भवन में हुए ग्रेनेड हमले के लिए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान को दोषी ठहराया था।

    अमृतसर के राजासांसी गाँव के निरंकारी भवन के प्रार्थना सभागार में ग्रेनेड हमले में 3 लोगों की मौत और 20 लोग घायल हो गए थे। अमृतसर हमले की जांच में हुए खुलासे में पता चला कि इस हमले की साजिश जर्मनी और कनाडा के खालिस्तानी समर्थक समूहों के सहयोग से लाहौर में रची गयी थी।

    पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि इन आतंकी हमले में सीमा पार की सेनाओं भी शामिल हो सकती है, इसके आलावा अलगाववादी सेना, पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई समर्थक खालिस्तानी और कश्मीरी चरमपंथी का नाता भी हो सकता हैं। मुख्यमंत्री ने मीडिया से कहा कि सरकार इस वारदात की गंभीरता से जांच कर रही है और इस घटना की जांच हर कोण से मुक्कमल की जाएगी।

    पाकिस्तान के उच्चायुक्त ने कहा कि इस पवित्र सम्मलेन में शरीक होने जा रहे सभी तीर्थ यात्रियों को बधाई और सभी श्रद्धालुओं की यह यात्रा मंगलमय हो। उन्होंने कहा कि वीजा जारी करने का मकसद पाकिस्तान सरकार का धार्मिक स्थलों का प्रचार करना है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *