Sun. Dec 22nd, 2024
    सिंधु-समीर

    भारतीय शटलर पीवी सिंधु और समीर वर्मा ने गुरुवार को यहां एशिया बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्रमश: महिला और पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करते हुए अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखा।

    चौथी वरीयता सिंधु ने 33 मिनट तक चले महिला एकल मैच में इंडोनेशिया की चिरुन्निसा को एकतरफा मैच में 21-15, 21-19 से मात दी है।

    दुनिया की छठे नंबर की खिलाड़ी अब क्वार्टर फाइनल में चीन की गैर-वरीयता प्राप्त कै यैन से खेलेगी।
    पुरुष एकल में, समीर ने हांगकांग के एनजी का लॉन्ग एंगस को 21-12 21-19 से मात दी। वह अगले दौर में थाई शटलर साइटथोम थम्मासिन या चीन के दूसरे वरीय शि यूकी से भिड़ेंगे।
    भारत के मिक्स्ड डबल्स जोड़ी उत्कर्ष अरोरा और करिश्मा वाडकर इंडोनेशिया के हाफिज फैजल और ग्लोरिया एमानुएल विल्जाजा से 21-10, 21-15 से दूसरे राउंड में हारने के बाद बाहर हो गए है।
    बाद में गुरुवार को दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी सायना नेहवाल महिला एकल के दूसरे दौर के मैच में दक्षिण कोरिया की किम गा यून से भिड़ेंगी।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *