Sun. May 5th, 2024
अमेरिका के पूर्व उप राष्ट्रपति जो बिडेन

अमेरिका के पूर्व उप राष्ट्रपति जो बिडेन ने साल 2020 मीयोजित अमेरिकी चुनावी रचे में दौड़ने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें यकीं है कि साल 2020 में राष्ट्रपति पद के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार है। जो बिडेन मोंटाना में अपनी साल 2017 में प्रकाशित हुई किताब ‘प्रॉमिस में डैड’ का प्रचार कर रहे थे, यह किताब उनके पुत्र की ब्रेन कैंसर से हुई मौत पर आधारित है।

उन्होंने कहा कि ‘मेरे ख्याल से मैं अमेरिका का राष्ट्रपति पद के लिए सबसे योग्य दावेदार हूं’। उन्होंने कहा कि जो देश आज समस्याएं झेल रहा है, उन पर मैंने पूरी जिंदगी कार्य किया है, मसला मध्यमवर्गीय परिवार की जिंदगी और विदेश नीति।

डेमोक्रेट बराक ओबामा के कार्यकाल में जो बिडेन ने आठ साल उप राष्ट्रपति का कार्यभार संभाला था। उन्होंने उप राष्ट्रपति बनने से पूर्व डेलावेर से सांसद बने थे। उनसे सवाल किया गया कि क्या उनकी त्रुटियाँ उनकी संभावनाओं को नुकसान पंहुचा सकती है, इस बाबत उन्होंने कहा कि ‘मैं एक त्रुटियों की मशीन हूँ’, लेकिन मेरी तुलना एक ऐसे व्यक्ति (डोनाल्ड ट्रम्प) से की जा रही है जो कभी सत्य नहीं बोलता है।

उन्होंने कहा कि किसीको संशय नहीं होगा कि मैं क्या कह रहा है, समस्या यह है कि जो मैं समझता हूँ, वहीँ मैं कहता हूँ। उन्होंने कहा सवाल यह है कि हम राष्ट्र को क्या  हैं, हमारे पास चार साल और नहीं है।

जो बिडेन अमरीकी राष्ट्रपति पद के लिए साल 2020 में नामांकन भरते हैं तो चुनावी रेस अधिक रोचक हो जाएगी। डोनाल्ड ट्रम्प इ समक्ष एक मज़बूत दावेदार होगा। अमेरिका के अधिकतर लोग चाहते हैं कि जो बिडेन राष्ट्रपति पद की चुनावी दौड़ में प्रतिस्पर्धी बने।

By कविता

कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *