Sun. Jan 19th, 2025
    सारा खान ने इस रोमांटिक तस्वीर के साथ की अंकित गेरा को डेट करने की पुष्टि

    बिदाई अभिनेत्री सारा खान ने आखिरकार सपने सुहाने लड़कपन के अभिनेता अंकित गेरा के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की है। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर दोनों की एक प्यारी सी तस्वीर साझा की है जिसमे दोनों एक-दूसरे की आँखों में देखते हुए नज़र आ रहे हैं। अभिनेत्री ने तस्वीर के साथ कैप्शन में बहुत सारे हैशटैग भी डाले हैं जिसमे एक है-‘हमेशा के लिए मेरे।’

    ankit-sara

    दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ तसवीरें डालते रहते हैं और बहुत करीबी सम्बन्ध साझा करते हैं लेकिन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की थी। दोनों एक साथ कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। दोनों एक शोर्ट फिल्म का निर्माण कर रहे हैं जिसमे दोनों मुख्य किरदार भी निभाते दिखाई देंगे। इसलिए दोनों ने हमेशा ये कहकर डेट करने की खबरों को खारिज कर दिया कि दोनों काम के सिलसिले में एक-दूसरे के साथ रहते हैं।

    सारा ने पहले बॉम्बे टाइम्स को बताया था-“अंकित और मैं कई प्रोजेक्ट्स पर साथ में काम कर रहे हैं और इसलिए दोनों साथ में दिखेंगे। लेकिन उसका मतलब ये नहीं है कि मैं उन्हें डेट कर रही हूँ। जब भी मैं किसी लड़के के साथ सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर डालती हूँ, तभी लिंक-अप हो जाता है।”

    sara-ankit

    ankit sara

    अभी कुछ दिनों पहले, सारा अपनी बहन के साथ अर्जुन बिजलानी के शो ‘किचन चैंपियन’ में नज़र आई थी। जब होस्ट अर्जुन बिजलानी ने उनसे शादी के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वह इसी साल शादी करने वाली हैं। जब उन्होंने सारा से उनके दूल्हे के बारे में पूछा तो सारा ने कहा कि उनके होने वाले पति अभिनेता-व्यवसायी हैं।

    अर्जुन यही नहीं रुके, उन्होंने आगे उनका नाम पूछा तो सारा ने बस इतना कहा कि उनका नाम ‘A’ से शुरू होता है। आप भी देखिये ये वीडियो-

    https://www.instagram.com/p/BwlbaaMh3eB/?utm_source=ig_web_copy_link

    काम की बात की जाये तो, सारा को शो ‘बिदाई’ से बहुत लोकप्रियता मिली थी। फिर वह ‘बिग बॉस 4’, ‘ससुराल सिमर का’, ‘कवच’, ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ जैसे शो में दिखाई दी थी।
    अंकित ने टीवी शो ‘प्रतिज्ञा’, ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ और ‘अग्निफेरा’ जैसे शो में काम किया हुआ है।

    ankit-sara

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *