Mon. Dec 23rd, 2024
    सारा अली खान: जिम के बाहर अगर पापाराज़ी नहीं दिखे तो मैं परेशान हो जाउंगी

    सारा अली खान को अक्सर उनके जिम, पिलाटेस क्लासेस या योगा क्लासेस के बाहर देखा जाता हैं। अभिनेत्री कभी भी अपना वर्कआउट करने से नहीं चूकती हैं। उनका जिम लुक हमेशा सबको प्रभावित करता रहा है। सारा जिन्हे आये दिन जिम में पसीना बहाते हुए देखा जाता है, उन्होंने बताया कि हर दिन उन्हें जिम जाते हुए कैप्चर होना कैसा लगता है। सारा ने कहा कि अगर पापाराज़ी वर्कआउट के बाद उनकी तसवीरें नहीं खींचते हैं, तो वह तब ज्यादा परेशान हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि वह चिंता में आ जाएँगी अगर जिम के बाहर कोई उन्हें कैप्चर करने वाला नजर नहीं आया तो।

    https://www.instagram.com/p/B3yTSDGJAMW/?utm_source=ig_web_copy_link

    वैसे एक बात तो माननी पड़ेगी, जहाँ अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स पापाराज़ी कल्चर से चिढ जाते हैं और कोशिश करते हैं कि कैमरामैन हर जगह पहुंचकर उन्हें कैप्चर न करे, वही सारा हैं कि उन्हें पापाराज़ी को पोज़ देना बहुत पसंद है। अभिनेत्री सभी पापाराज़ी की पसंदीदा हैं और वह हमेशा मुस्कुराकर और हाथ जोड़कर उनका अभिनन्दन करती हैं।

    https://www.instagram.com/p/B4pBcs2nZNx/?utm_source=ig_web_copy_link

    इसके अलावा, सारा ने जबसे बॉलीवुड में कदम रखा है, तबसे ही अपनी मेहनत और लगन से सभी का दिल जीत लिया। वह बचपन में 96 किलो की हुआ करती थी और साथ ही उन्हें पीसीओडी नामक एक बीमारी थी जिसके कारण उनका वजन घटाना भी बहुत मुश्किल था। लेकिन उन्होंने तय कर लिया था कि उन्हें हीरोइन बनना ही है और तभी शुरू हुई उनके पतला और फिट बनने की दौड़। कई महीनो की मशक्कत के बाद, आखिरकार केदारनाथ अभिनेत्री ने अपना मनचाहा शरीर पाया है और अब इसे बरकरार रखने के लिए घंटो जिम में पसीना बहाती हैं। उनकी तसवीरें न केवल फैंस को खुश करती हैं, बल्कि वह हर दिन दुसरो को वर्कआउट करने के लिए प्रेरित भी करती रहती हैं।

    https://www.instagram.com/p/B1-7puxlM2u/?utm_source=ig_web_copy_link

    काम के मोर्चे पर, सारा अली खान कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘आज कल’ में दिखाई देंगी। इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित फिल्म 14 फरवरी 2020 को रिलीज़ होने वाली है। वह वरुण धवन के साथ ‘कुली नंबर 1’ में भी दिखाई देंगे। डेविड धवन द्वारा निर्देशित, ये फिल्म मूल फिल्म का रीमेक है, जिसमें गोविंदा और करिश्मा कपूर ने अभिनय किया था।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *