Thu. Jan 23rd, 2025
    सारा अरफीन खान ने अपने परिवार और दोस्तों संग मनाई गोद भराई की रस्म, देखिये खूबसूरत तसवीरें

    लव का है इंतज़ार फेम सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan) जल्द माँ बनने वाली हैं। उनके पहले बच्चे के आने की उम्मीद जुलाई में है और उससे पहले उन्होंने गोद भराई की रस्म आयोजित की थी। उन्होंने लंदन में अपने पति अरफीन खान और अपने दोस्तों के साथ इस जश्न का आनंद उठाया।

    अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर इस रस्म की कुछ तसवीरें साझा की थी। इन तस्वीरो में सारा एक बेहद खूबसूरत गाउन में नज़र आ रही हैं और उनके चेहरे पर गर्भावस्था वाला ग्लो भी साफ़ देखा जा सकता है।

    https://www.instagram.com/p/Bypm0KhD2sh/?utm_source=ig_web_copy_link

    उन्होंने इन तस्वीरो के साथ कैप्शन में लिखा-“गोद भराई एक खुशहाल प्रथा है जहां दोस्त और परिवार एक साथ आते हैं और ‘होने वाली माँ’ पर बहुत सारे उपहार और शुभकामनाएं बरसाते हैं। यह एक महिला के जीवन का सुंदर चरण है और मैं इस दिन के लिए बहुत आभारी हूं। मेरे सबसे अच्छे क्षणों का हिस्सा बनने के लिए अपने दोस्तों को धन्यवाद देती हूँ और विशेष धन्यवाद मेरे खूबसूरत परिवार को जिन्होंने मेरे लिए इतनी प्यारी गोद भराई की रस्म आयोजित की।”

    अभिनेत्री अपनी अंतिम तिमाही में है और सभी तस्वीरों में शानदार दिख रही है। अभिनेत्री फिलहाल फरवरी से लंदन में ही हैं।

    https://www.instagram.com/p/ByrfCfrjbU5/?utm_source=ig_web_copy_link

    अपनी गर्भावस्था के बारे में बात करते हुए, सारा ने बॉम्बे टाइम्स को बताया था-“बेबी 8 जुलाई को आएगा और हम बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। इससे फर्क नहीं पड़ता ये लड़की हो या लड़का। हम इस खूबसूरत उपहार के लिए भगवान के शुक्रगुजार हैं जिसने अभी से ही हमारी ज़िन्दगी बदल दी है।”

    https://www.instagram.com/p/ByAbeAtDRU_/?utm_source=ig_web_copy_link

    उन्हें अपनी गर्भावस्था स्वीकार करने में कुछ महीने लगे। उनके मुताबिक, “शुरूआती कुछ महीनो के लिए, ये बात मुझे पच ही नहीं रही थी कि मैं माँ बनने वाली हूँ। लेकिन अब, आखिरकार मुझे समझ आ गया खासतौर पर तब जब बेबी लगातार हिलता रहता है। मेरे गर्भ में पल रहे बच्चे की भावना से कुछ भी मेल नहीं खाता है।”

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *