Tue. Dec 24th, 2024
    सारा अरफीन खान जल्द देने वाली हैं अपने पहले बच्चे को जन्म, बताया इसे सबसे अलग एहसास

    अभिनेत्री सारा अरफीन खान जिन्होंने 2009 में लाइफ कोच अरफीन खान से शादी की थी, वह जल्द अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। जोड़ा बहुत बेसब्री से अपने बेबी का इंतज़ार कर रहा है।

    टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर के अनुसार, सारा ने कहा-“बेबी 8 जुलाई को आएगा और हम बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। इससे फर्क नहीं पड़ता ये लड़की हो या लड़का। हम इस खूबसूरत उपहार के लिए भगवान के शुक्रगुजार हैं जिसने अभी से ही हमारी ज़िन्दगी बदल दी है।”

    Related image

    जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने इतने समय से इस खबर को क्यों छिपा के रखा था तो उन्होंने जवाब दिया-“ये बहुत ही व्यक्तिगत मामला है और मैंने केवल अपने परिवारवाले और बहुत करीबी दोस्तों से ही साझा किया था। इसके अलावा, मैं फरवरी से ही लन्दन में थी।”

    हालांकि, सारा ने साझा किया कि उन्हें अपनी गर्भावस्था स्वीकार करने में कुछ महीने लगे। उनके मुताबिक, “शुरूआती कुछ महीनो के लिए, ये बात मुझे पच ही नहीं रही थी कि मैं माँ बनने वाली हूँ। लेकिन अब, आखिरकार मुझे समझ आ गया खासतौर पर तब जब बेबी लगातार हिलता रहता है। मेरे गर्भ में पल रहे बच्चे की भावना से कुछ भी मेल नहीं खाता है।”

    sara arfeen khan

    जबकि उनके बच्चे को आने में थोड़ा ही समय रह गया है, जोड़ा अभी भी नाम तय करने में संघर्ष कर रहा है। सारा ने कहा-“मुझे लगता है कि नाम तय करना सबसे मुश्किल होता है। हम अभी भी इस पर काम कर रहे हैं।”

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *