Wed. Jan 15th, 2025

    अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा को सैर-सपाटे का लुफ्त उठाना बहुत पसंद है। उनका कहना है कि वह एक ऐसी इंसान हैं जो याद किए जाने लायक अनुभवों के लिए जीती हैं। फिलहाल सान्या की झोली में ‘लूडो’, ‘शकुंतला देवी’ और ‘पगलेट’ जैसी कई फिल्में हैं, लेकिन इसके बावजूद वह घूमने के लिए वक्त निकाल ही लेती हैं।

    सान्या हाल ही में दोहा के कई खूबसूरत जगहों पर नजर आईं।

    दोहा के अपने इस सफर को याद करते हुए सान्या ने कहा, “मैं घूमने की शौकीन हूं, मैं एक ऐसी इंसान हूं जो याद किए जाने लायक अनुभवों को बनाने के लिए जीती है। मैं बहुत घूमती हूं चाहे वह काम के सिलसिले में हो या छुट्टियों के लिए हो।”

    उन्होंने आगे कहा, “दोहा में मेरा सफर वाकई में अविस्मरणीय है क्योंकि कतर एयरवेज के साथ मेरा सफर अपने आप में बेहद बेहतरीन रहा है और उनकी मेहमाननवाजी कमाल की है। मुझे शॉपिंग करना और एडवेंचर पसंद है और कतर में मुझे ये दोनों ही चीजें करने को मिलती है और इसके साथ ही यह यादें बनाने में भी मेरी मदद करती है जिन्हें मैं कभी नहीं भूलूंगी।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *