Thu. Jan 23rd, 2025
    sanya malhotra 3

    नई दिल्ली, 4 मई (आईएएनएस)| ऑस्कर विजेता शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री ‘पीरियड. एंड ऑफ सेंटेंस’ की निर्माता गुनीत मोंगा एक हिंदी फिल्म बनाएंगी जिसमें अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा अभिनय करेंगी।

    ‘द अमेरिकन सेंटर’ में नेटफ्लिक्स द्वारा ‘पीरियड. एंड ऑफ सेंटेंस’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के इतर मोंगा ने आईएएनएस से कहा, “हम एक हिंदी फिल्म कर रहे हैं जिसमें सान्या मल्होत्रा हैं। यह फिल्म एक छोटे शहर की एक युवा लड़की की आज की कहानी है।”

    सान्या को ‘दंगल’, ‘पटाखा’, ‘बधाई हो’ और ‘फोटोग्राफ’ के लिए जाना जाता है।

    मोंगा जहां सान्या के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं, वह क्षेत्रीय सिनेमा में भी प्रवेश करने की योजना बना रही हैं।

    इसके लिए वे तमिल फिल्म ‘सूराराई पोत्रू’ का निर्माण कर रही हैं जिसमें सुपर स्टार सूरिया हैं। इसका निर्देशन सुधा कोंगारा कर रही हैं।

    ‘सिख्या एंटरटेनमेंट’ की अगुआ मोंगा अपनी परियोजना के बारे में बताते समय बच्चों जैसी उत्साहित थीं।

    मोंगा ने कहा, “सूरिया, राजशेखर कर्पूर सुंदर पांडियान और सुधा के साथ काम करना बहुत अविश्वसनीय है। एक और महिला निर्देशक (‘पीरियड..’ की निर्देशक रायका जेहताब्जी के बाद) के साथ काम करना बहुत अच्छा अनुभव है। यह बहुत अलग अनुभव है, क्योंकि मुझे वह भाषा समझ नहीं आती, लेकिन सभी लोग वास्तव में खुश हैं।”

    मोंगा ने कहा, “सेट पर जाने में अच्छा लगता है। हम सब अंग्रेजी में बात करते हैं। लेकिन संवाद समझ में नहीं आते हैं। लेकिन हम सब सिनेमा की भाषा समझते हैं। हमने एक सप्ताह शूटिंग की और अब नियमित ब्रेक है और हम दोबारा दो सप्ताह के बाद शूटिंग शुरू कर देंगे और तब तीन महीने तक शूटिंग करेंगे।”

    उन्होंने कहा, “नेटफ्लिक्स दुनिया बदल रहा है। ‘पीरियड..’ को अपने प्लेटफॉर्म पर लाकर उन्होंने हमें 190 देशों में पहुंचा दिया है। अब यह मुद्दा व्यापक हो गया है इससे हम कई तरीकों से सशक्त हो गए हैं।”

    भारत में मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन को सुधारने के लिए यहां ‘पीरियड..’ की विशेष स्क्रीनिंग किए जाने के बाद विशेषज्ञों ने चर्चा की थी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *