Thu. Dec 19th, 2024
    सानिया मिर्जा और शोएब मलिक

    कुछ महीने पहले सानिया मिर्ज़ा ने सबको बताया था कि वह माँ बनने वाली हैं। सानिया और शोएब मलिक ने यह गुड न्यूज़ इन्स्टाग्राम के ज़रिये #BabyMirzaMalik लिख के शेयर की थी और इस बात से उनके फैन्स और शुभचिंतक बहुत उत्साहित थे।

    https://www.instagram.com/p/BnyiYzrlJCC/?taken-by=mirzasaniar

    सानिया और शोएब का इंतज़ार अब ख़त्म हो गया है। सानिया मिर्ज़ा ने एक बेटे को जन्म दिया है और यह बात शोएब मलिक ने ट्विटर के ज़रिये अपने फैन्स को बतायी। यह बात जानकर फ़िल्म और खेल जगत के सभी सितारे उत्साहित हैं और सब सानिया के बच्चे को शुभकामनाएं दे रहे हैं।

    अपने ट्वीट में शोएब मलिक ने लिखा कि “मैं यह बताने के लिए बहुत उत्साहित हूँ : यह बेटा है और मेरी पत्नी ठीक है और हमेशा की तरह स्ट्रोंग है #alhumduliah. आप सभी की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया।”

    इस मौके पर सानिया की बॉलीवुड फ्रेंड फराह खान बहुत खुश हैं और न्यू बोर्न बेबी से मिलने के लिए बेताब हैं। फरहा ने इन्स्टाग्राम पर यह न्यूज़ शेयर करते हुए लिखा कि यह उनके लिए आज की बेस्ट न्यूज़ थी और वह खाला बन गयी हैं।

    https://www.instagram.com/p/BpifBBdgUTg/?taken-by=farahkhankunder

    एक और पिक्चर शेयर करते हुए फराह ने सानिया को बधाई दी और यह बताया कि वह बच्चे से मिलने के लिए बहुत उत्साहित हैं।

    https://www.instagram.com/p/Bpipj_sAQnn/?utm_source=ig_embed

    फराह खान के अलावा नेहा धूपिया नें भी ट्विटर पर सानिया को बधाई दी।

    यदि क्रिकेट जगत की बात करें, तो शोएब मलिक के साथी खिलाड़ी शाहिद आफरीदी नें भी जोड़े को बधाई दी।

    सानिया के फैन्स को इंतज़ार है कि कब वह अपने बच्चे की फ़ोटो शेयर करेंगी।

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *