भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने सोमवार को चल रहे आईसीसी विश्व कप 2019 में पसंदीदा इंग्लैंड पर पाकिस्तान की शानदार जीत के बाद उनकी टीम को बधाई दी। पाकिस्तान की टीम जिन्हे टूर्नामेंट में डार्क होर्स माना जा रहा है उन्होने विश्व जीतने के लिए पसंदीदा मानी जाने वाली इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में शानदार वापसी की है।
सरफराज अहमद की अगुवाई वाली टीम ने मेजबान इंग्लैंड को 14 रन से मात दी थी और मैच में उनके बल्लेबाजो और गेंदबाजो ने शानदार प्रदर्शन किया था और इयोन मॉर्गन की टीम पर वे हावी नजर आए।
पाकिस्तान की टीम से बाबर आजम ने 63, मोहम्मद हफीज ने 84, कप्तान सरफराज अहमद ने 55 रन की पारी खेल एक विशाल स्कोर खड़ा किया था और उसके बाद गेंदबाजो ने शानदार गेंदबाजी कर मेजबान टीम को लक्ष्य हासिल करने से 14 रन पहले रोक दिया। हफीज पाकिस्तान की टीम से जीत में स्टार खिलाड़ी रहे क्योकि उन्होने 62 गेंदो में 84 रन की पारी खेली थी। उनको बाबर और सरफराज का पूरा समर्थन मिला जिन्होने 63 और 55 रन की पारी खेली थी।
यह पाकिस्तान की एक शानदार वापसी थी, जो विश्व कप में अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ हार गया था। सानिया, जिनके पति शोएब मलिक पाकिस्तान की वर्तमान टीम का हिस्सा है जो इंग्लैंड और वेल्स में खेल रहे है। उन्होने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा किया और लिखा जिस तरह से पाकिस्तान ने जीत के साथ वापसी की है अब विश्वकप और अधिक दिलचस्प हो गया है।
सानिया ने ट्विटर पर लिखा, “टीम पाकिस्तान को शानदार वापसी के लिए बधाई, जिस तरह से तुमने किया यह हमेशा की तरह अप्रत्याशित था! क्रिकेट वर्ल्ड इससे ज्यादा दिलचस्प हो गया है।”
Congratulations to Team Pakistan on bouncing back the way they did and being as unpredictable like it always is !!! @cricketworldcup got more interesting than it already was 😏😀
— Sania Mirza (@MirzaSania) June 3, 2019