Sat. Jan 4th, 2025
    sakshi malik

    नई दिल्ली, 26 अप्रैल | एशियाई खेलों में सोने का तमगा जीतने वाली विनेश फोगाट और रियो ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने शुक्रवार को चीन के जियान में जारी एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किए हैं।

    50 किलोग्राम भारवर्ग में राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने वाले विनेश ने अपने भारवर्ग में बदलाव किया था और वह 53 किलोग्राम भारवर्ग में इस चैम्पियनशिप में उतरी थीं। उन्हें क्वार्टर फाइनल में जापान की मायु मुकाइदा ने 10-0 से हरा दिया था लेकिन विनेश को रेपचेज राउंड खेलने का मौका मिला।

    इस मौके को भारतीय खिलाड़ी ने जाने नहीं दिया और चीनी ताइपे की जो जिह को 6-0 से परास्त किया। कांस्य पदक के मुकाबले में चीन की किआनयू पांग को साक्षी ने 8-1 से मात दी।

    जीत के बाद विनेश ने कहा, “मैं काफी लंबे समय बाद 53 किलोग्राम भारवर्ग में खेल रही थी। मैं पदक का रंग बदल पाती को अच्छा होता लेकिन फिर भी मैं कांस्य पदक से खुश हूं।”

    वहीं, साक्षी ने 62 किलोग्राम भारवर्ग में उत्तरी कोरिया की ह्योन ग्योंग मुन को कड़े मुकाबले में 9-6 से हराया। इससे पहले क्वालीफिकेशन में उन्होंने थी मय हांह को मात दी थी।

    क्वार्टर फाइनल में साक्षी को जापान की युकाको कावाई से 0-5 से हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद प्लेऑफ में उन्होंने कोरिया की जियाए चोई को 11-0 से हराया और कांस्य पदक के मुकाबले में जगह बनाई जहां मुन को पटखनी में देने में वह सफल रहीं।

    मैच के बाद साक्षी ने कहा, “मैंने बीते साल जो पदक जीता था और बचाकर मैं खुश हूं। मुझे लगता है कि मैं इससे बेहतर कर सकती थी। यह मेरे लिए आत्मविश्वास हासिल करने के लिए लिहाज से अच्छा है। इससे मुझे विश्व चैम्पियनशिप में मदद मिलेगी।”

    पूजा ढांडा (57 किलोग्राम भारवर्ग) और नवजोत कौर (65 किलोग्राम भारवर्ग) को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। पूजा को मंगोलिया की सेरेनचिमेड सुखी ने 5-3 से हराया। नवजोत को कजाकिस्तान की एइना तेमिरटासोवा ने 7-0 से हराया।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *