भारत की स्टार खिलाड़ी सायना नेहवाल नेहवाल मंगलवार को लखनऊ में सैयद मोदी इंटरनैशनल टूर्नामेंट में भारतीय चुनौतियो का नेतृत्व करेगी। सायना नेहवाल इस टूर्नामेंट में पसंदीदा के टैग के साथ उतरेंगी क्योंकि पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत ने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है।
पीवी सिंधु ने चीन में अगले महीने आयोजित होने वाले वर्ल्ड टूर फाइनल में अपना ध्यान केंद्रित करने के लिए सैयद मोदी इंटरनैशनल टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया हैं।
लेकिन बाद में ही किदांबी श्रीकांत ने भी इस टूर्नामेंट से बाहर होने की घोषणा की और कहा कि मैं इस टूर्नामेंट में अपनी इंजरी की वजह से नहीं खेल पाऊंगा, और मेरे लिए अब यह साल खत्म हो चुका हैं आपकी प्राथनाओं और बधाइयों के लिए धन्याबाद करता हूं। श्रींकात ने 2016 में सैयद मोदी टूर्नामेंट का खिताब पहले ही अपने नाम कर रखा हैं।
I shall not be playing the Syed Modi India Open next week due to some injury concerns. With that, the year has now come to an end for me. Thank you all for your continuous wishes and prayers. pic.twitter.com/j0K4lvccHC
— Kidambi Srikanth (@srikidambi) November 19, 2018
सिंधु के इस टूर्नामेंट में ना होने से भारतीय दर्शकों की सारी निगाहें साइना नेहवाल पर टिकी रहेंगी, और साइना नेहवाल इस साल एक बहतरीन फार्म में नजर आयी थी। उन्होनें इस साल कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड और एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता हैं।
उन्होनें इस साल जनवरी में इंडोनेशिया और अक्टूबर में डेनमार्क ओपन के फाइनल में भी जगह बनाई थी। लंदन ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल इस बार अपना पहला बीडब्ल्यूएफ खिताब जितने के इरादे से मैदान में उतरेगी उनका पहला मुकाबला मॉरीशस की केट कू कुने के साथ होगा।
पुरुष वर्ग में भी सारी निगाहें समीर वर्मा पर होगी उन्हें अपना खिताब बरकरार रखने की चुनौती मिलेगी। उन्हें हमवतन एच एस प्रणय के आलावा विदेशी खिलाड़ियो को भी हराना होगा।
Lucknow ….. Syed Modi international tournament 2018 ☺️☺️👍 pic.twitter.com/Cymgl6ewlU
— Saaina Nehwal (@NSaina) November 19, 2018