Mon. Dec 23rd, 2024
    बैडमिंटन नेशनल चैंपियनशिप

    बैडमिंटन खेल में भारत का पूरे विश्व में नाम रोशन करने वाली दो ओलिंपिक पदक विजेता भारतीय महिला खिलाड़ी साइना नेहवाल और पी.वी सिंधु अब एक दूसरे के सामने आ खड़ी हुई है, खिताबी जंग है सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला सिंगल्स के लिए जिसका फाइनल मैच बुधवार को खेला जयेगा। दोनों के इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के बाद से ही कयास लगाई जा रही थी कि फाइनल में खिताबी जंग का युद्ध दोनों खिलाड़यों के बीच ही खेला जायेगा।

    दरअसल, यह मैच इसलिए भी रोमांचक बनता जा रहा है क्यूंकि दोनो महिला खिलाड़ी अंतरास्ट्रीय बैडमिंटन खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करती है और दोनों ने अंतरास्ट्रीय खेल जगत में काफी कीर्तिमान स्थापित किए है। और एक आकड़ा यह भी सामने उभर कर आता है कि सायना नेहवाल ने 2006 और 2007 में लगातार दो खिताब अपने नाम करने के बाद से सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लिया है, वहीं सिंधु भी 2011 और 2013 मे खिताब जीतकर इस प्रतियोगिता में दोबारा से हिस्सा नहीं ले पाई है।

    वहीं अगर इस चैंपियनशिप कि बात कि जाये तो विश्व में 11वें नंबर की खिलाड़ी सायना को विरोधी अनुरा प्रभुदेसाई को 21-11, 21-10 से हराने में अधिक समय नहीं लगा, वहीं दूसरी तरफ विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधु को रुतविका शिवानी ने कड़ी चुनौती दी और शीर्ष वरीय खिलाड़ी को सेमीफाइनल में 17-21, 21-15, 21-11 की जीत के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी पर अंत में अपना दिखाते हुए सिंधु ने फाइनल में प्रवेश कर ही लिया।

    आपको बता दें वहीं दूसरी तरफ पुरुष सिंगल्स फाइनल में किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणॉय खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगे।