Thu. Jan 23rd, 2025
    साइना नेहवाल, पी.कश्यप

    भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और पी.कश्यप हाल ही में जिनकी शादी हुई थी उनका कहना है की शादी के बाद जुड़ाव से उनको बैडमिंटन कोर्ट में और कोर्ट के बाहर काफी मदद मिलेगी।

    साइना नेहवाल ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए कहा “हम दोनो इससे पहले कई बार टूर पर एक साथ गए है और एक दूसरे को बहुत अच्छी तरीके से जानते है, लेकिन अब हम पति-पत्नी है तो यह हमारे खेल के लिए और फायदे की बात है।”

    2012 ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने कहा “हम पहले भी एक दूसरे के बारे मे सलाह-मशविरा करते थे और अपने खेलो से संबंधित व्यक्तिगत समस्याए एक दूसरे को बताते थे, लेकिन अब हमारे इस नए रिश्ते नें हमारी समझ को एक कदम और आगे बढ़ाया है और यह निश्चित रुप से हम दोनो के लिए फायदेमंद साबित होगा।”

    कश्यप ने कहा कि शादी करना दोनो के लिए एक आसान फैसला था।” हम दोनो एक दूसरे को बहुत पहले से जानते है, हमारे बीच में पहले से ही एक बेहतरीन समीकरण था और हमें नही पता था कि कब यह प्यार में बदल जाएगा। जब आप दोनो एक दूसरे को बहुत प्यार करते हो तो फिर अगला कदम शादी करने का ही होता है।”

    साइना नेहवाल ने बताया की उन्हे लगा की शादी के रिवाजो को लेकर बहुत थकान होगी लेकिन ऐसा कुछ नही था अब वह अपनी नई जिंदगी में खुश है। “लड़कियो की बात करने की सोच जो अपनी शादी के लिए सोचती है कि मैं शादी के लिए कौन सा जोड़ा पहनूंगी यह सब मेरे सोच से बहुत हटके है, मैं शुरुआत से एक स्पोर्टस खिलाड़ी रही हूं और मैंने हर जगह अपनी स्पोर्टस जर्सी पहन कर ही सफर किया है। लेकिन जब शादी की रसमें शुरु हुई तो मैंने इन चीजो का भी आनंद लिया, मुझे वह सब चीजे अच्छी लगने लगी जिसकी मुझे जरूरत थी। खासतौर पर सब्यसाची का लहंगा पहनना मेरा सपना था जो पूरा हो गया।”

    नव विवाहित जोड़े ना कहा की हम दोनो के पास प्रीमियर बैडमिंटन लीग से अच्छा कोई और मौका साथ में खेलने का नही होगा। ” यह हमारे देश का प्रमुख बैडमिंटन टूर्नामेंट होता है। हम घर पर महसूस करेंगे की हम गुणवत्ता टूर्नामेंट खेल रहे है।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *