भारत की स्टार शटलर खिलाड़ी साइना नेहवाल ने रविवार को स्पेन की तीन बार विश्व चैंपियन खिलाड़ी कैरोलिना मारिन के खिलाफ इंडोनेशिया मास्टर्स का फाइनल मैच खेला था। जहां उन्हे आसानी से जीत मिल गई थी क्योंकि मारिन पहले गेम में चोटिल हो गई थी जिसके बाद वह मुकाबला पूरा करने में असफल रही थी।
भारत की स्टार खिलाड़ी जो 2016 रियो ओलंपिक में लेग इंजरी से जुझ रही थी अब उन्होने अपनी विपक्षी खिलाड़ी कैरोलिना मारिन के लिए जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता इंडोनिशया मास्टर्स के फाइनल मुकाबले की पहली गेम में मारिन से 10-4 से पीछे चल रही थी।। लेकिन मारिन ने अपनी इंजरी की वजह से मैच को बीच में ही छोड़ दिया था।
ट्विटर का इस्तेमाल करते हुए साइना ने लिखा, ” मैं इस प्रकार इंडोनेशिया मास्टर्स का फाइनल का खिताब नही जितना चाहती है….इंजरी खिलाड़ियो के लिए सबसे बुरा दौर होता है और इसे देखना बहुत दर्भाग्यपूर्ण होता है, कैरोलिना मारिन जो बैडमिंटन की सबसे बेहतरीन खिलाड़ी है उन्हें भी इंजरी के इस दौर से गुजरना पड़ रहा है…..मैं तुम्हारी बहुत जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”
Not the way I wanted it in the finals of #indonesiamasterssuper500 … injuries are worst for players and it was very unfortunate to see @CarolinaMarin the best player in women’s badminton to face it today in the match .. I wish u a very speedy recovery 🙏 come back soon 👍 pic.twitter.com/yMsQWetmkk
— Saaina Nehwal (@NSaina) January 27, 2019
मारिन ने भी ट्विटर का इस्ताम करते हुए प्रति-आभार व्यक्त किया और कहा “कभी-कभी ऐसा भी होता है।”
Sometimes happens things like this… Thanks for all your messages! ❤️ I love you, Indonesia 🇮🇩
A veces pasan cosas como esta… Gracias por vuestros mensajes! ❤️ Os quiero, Indonesia 🇮🇩 pic.twitter.com/buWL7s9crU
— Carolina Marín (@CarolinaMarin) January 27, 2019