Mon. Dec 23rd, 2024
    सायना नेहवाल

    भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने वर्तमान में चल रहे इंडोनेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना चीन की ताई सु यिंग से होगा। साइना नेहवाल ने टक्कर के मुकाबले में इंतानोन को 21-19, 21-19 से हरा दिया।

    पूर्व नंबर 1 प्लेयर साइना नेहवाल की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी और इंतानोन ने उन पर बढ़त भी कायम कर ली थी, मगर साइना ने जबरदस्त वापसी करते हुए अंको को 5-5 पर पहुंचा दिया। हालांकि साइना नेहवाल को इसके बाद मुकाबले में कोई खास दिक्कत महसूस नहीं हुई, मगर उन के हाथों कईं बार ऐसी गलतियां होती रहीं जो उन्हें मुश्किल में डाल सकती थीं। दूसरे गेम के आरम्भ में साइना ने 6-1 की बढ़त बना कर अपने इरादे साफ कर दिए और कईं दिलचस्प उतार चढ़ावों से भरा हुआ मुकाबला आखिर में साइना ने ही जीता।

    ग़ौरतलब है कि साइना फाइनल में विश्व की वर्तमान नंबर 1 प्लेयर ताई सु यिंग से भिड़ेंगी जो कि कल खेला जाएगा। आशा करते हैं कि जीत साइना नेहवाल की ही हो और वे देश को गौरवान्वित होने का मौका दें।