Wed. Jan 22nd, 2025
    सांड की आंख: तापसी पन्नू को फिल्म में कई बार गर्भवती बनने के कारण, बच्चो के नाम तक याद नहीं

    तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) दोनों ही बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने अनोखे और नए किरदार निभा कर सभी का दिल जीत लिया है। दोनों कभी अपनी फिल्मो के साथ एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटी और ऐसा ही एक एक्सपेरिमेंट लेकर आ रही हैं फिल्म ‘सांड की आंख‘ के साथ जिसमे दुनिया की सबसे उम्रदराज़ महिला शार्पशूटर चन्द्रो तोमर और प्रकाशी तोमर की कहानी दिखाई जाएगी।

    ये दोनों अभिनेत्रियाँ बड़े परदे पर 60 साल की बहादुर महिला का किरदार निभाने को लेकर बहुत उस्ताहित हैं और दर्शको के साथ साथ वह भी ये देखने के लिए उत्सुक हैं कि फिल्म कैसे बन कर आती है।

    तापसी जिनकी हाल ही में फिल्म ‘गेम ओवर’ रिलीज़ हुई है, उन्होंने अपने किरदार के बारे में बहुत से खुलासे किये। उन्होंने कहा कि ऑनस्क्रीन उन्हें बहुत बार गर्भवती महिला की तरह दिखना पड़ा क्योंकि जवान से बूढी महिला का बदलाव परदे पर केवल 10 मिनट का काम था। उन्होंने ये भी कहा कि चूँकि ये इतनी जल्दी हुआ था, इसलिए उन्हें बच्चो के नाम भी याद नहीं है।

    उन्होंने अपनी सह-कलाकार भूमि की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भूमि बहुत समझदार अभिनेत्री हैं और हर वक़्त अपने किरदारों को लेकर तैयार रहती हैं। वह एक दृश्य करने से पहले, नोट्स लेती हैं।

    saand ki aankh

    कुछ दिन पहले, तापसी ने फिल्म के पोस्टर को मिली आलोचना पर प्रतिक्रिया दी थी। पीटीआई से उन्होंने कहा-“मैं काफी चौक गयी और ये सोच कर हंसने लगी कि किसी ने भी मुझसे सवाल नहीं किया जब मैंने 30 की उम्र में एक कॉलेज गर्ल का किरदार निभाया था। कोई सवाल नहीं करता जब ये बड़े अभिनेता तिगुनी उम्र से ज्यादा होने के बाद भी कॉलेज के किरदार निभाते हैं। उस वक़्त कुछ नहीं होता।”

    अभिनेत्री ने आगे कहा कि दर्शको को उनकी और भूमि की सराहना करनी चाहिए क्योंकि उन्होंने अपने करियर के चरम में इतना उम्रदराज़ किरदार निभाना चुना।

    तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज़ हो रही है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *