Mon. Oct 6th, 2025
इस महीने और इस शहर से शुरू होगी सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की "दबंग 3" की शूटिंग, जानिए डिटेल्स

जयपुर, 21 अगस्त (आईएएनएस)| अभिनेत्री से राजनेता बनीं बीना काक ने बुधवार को सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा द्वारा ‘दबंग 3’ के सेट पर विशेष बच्चों के साथ बिताए गए वक्त की कई तस्वीरें साझा की हैं।

बीना द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीर में से एक तस्वीर में सलमान खान उन बच्चों में से एक साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

तस्वीर के कैप्शन में बीना ने लिखा है, “सेट पर डांस करने के दौरान। ‘दबंग 3’ के सेट पर सलमान खान उमंग जयपुर के बच्चों के साथ खास वक्त बिताते हुए। क्रू के सदस्यों द्वारा बच्चों के लिए खास टेंट बनाया गया है और उन्हें पेटीज, वेफर और पेस्ट्रीज की पार्टी दी गई।”

वहीं एक अन्य तस्वीर में सोनाक्षी और बीना बच्चों के समूह के साथ तस्वीर के लिए पोज देती नजर आ रही है।

By विकास सिंह

विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *