Fri. Jan 10th, 2025
    ट्यूबलाइट

    बॉलीवुड के दबंग खान के चाहे फैंस की गिनती अनगिनत हो , पर फिर भी बड़े बड़े सुपरस्टार्स को भी कही बार मुँह की खानी पड़ ही जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ, सलमान खान की आखिरी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के साथ। बॉक्स ऑफिस पर सलमान की फिल्म धराशाही हो गयी। सलमान का जादू  इस बार बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाया। इसी के चलते, उन्होंने फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स को तय की गयी उनके नुक्सान की 50 फीसदी राशि प्रदान की।

    ‘ट्यूबलाइट’ को डिस्ट्रीब्यूटर्स की टीम ने 130 करोड़ में खरीदी थी। फिल्म फ्लॉप होने के कारण, डिस्ट्रीब्यूटर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ा। यह पहले से ही एक निजी मुलाकात में तय हो गया था कि फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स को 50 फीसदी राशि लोटा दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए जो हितकारी होगा, वो भी समय आने पर कर दिया जायेगा।

    सलमान खान उन गिने चुने लोगों में से है जो अपनी बात से इतनी जल्द नहीं पलटते। सलमान खान अपनी बात के एकदम पक्के है। इस में कोई दोराय नहीं है। भले ही डिस्ट्रीब्यूटर्स से मुलाकात में सलमान के पिता ने यह सब तय उनकी गैरमौजूदगी पर किया होगा, पर, अपने वादे को सलमान ने बखूबी निभाया है।

    रणबीर कपूर ने भी अपनी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ को लेकर कुछ ऐसा ही डिस्ट्रीब्यूटर्स के हित में कहा था। उन्होंने अपनी फिल्म के प्रचार के समय कहा था कि यदि उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रर्दशन नहीं करती, तो वो डिस्ट्रीब्यूटर्स को अकेले नुकसान की भरपाई नहीं करने देंगे। अब देखने यह है कि क्या रणबीर भी सलमान के भाँति डिस्ट्रीब्यूटर्स को अकेले नुकसान नहीं उठाने देंगे?

    By साइट डिफ़ॉल्ट

    videos porno vintage letmejerk.fun sexo sentada no colo sexo mae gostosa luxuretv.fun melao nua na favela swathinaidusex xnxxporn.fun indian sex scandal free bigassporn porn300.online jharkhand ka sexy video www xxx odia video rushporn.online odia x video bengali sexy video film imhoporn.com boss xvideo muktha hot indiansexmovies.mobi pakistan xxx tamilauntybra turkishhdporn.pro sexpak babilona nude tubesafari.pro auntysexvideo ooo sex indian indianpornvideos.pro xxvieos xvideos7 indiapornvids.pro kook porn hollywood actress xvideo beegwank.com naked village aunty