Thu. Jan 23rd, 2025
    इंशाल्लाह सलमान खान

    सलमान खान और अलिया भट्ट की फिल्म ‘इंशाल्लाह’ के बंद होने की खबरों से फैन्स काफी उदास हैं वहीं हमने कल आपको बताया था कि इसका एक कारण सलमान की बढ़ी हुई फीस को बताया जा रहा है। अब ताज़ा रिपोर्ट्स की माने तो संजय लीला भंसाली और सलमान खान के अलग होने का एक और कारण सलमान खान की डेज़ी शाह और वालुस्का डीसूजा से दोस्ती भी है।

    जी हाँ! खबर है कि आलिया भट्ट के अलावा, सलमान चाहते थे कि अभिनेत्री डेज़ी शाह और वालुस्का ‘इंशाल्लाह’ का हिस्सा बनें, लेकिन संजय लीला भंसाली इसके खिलाफ थे। दोनों के मध्य इस बात को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहे थे और जब दोनों एक संतोषजनक समाधान तक नहीं पहुँच पाए तो इसका परिणाम सबके सामने है।

    इंशाल्लाह

    इस बीच सलमान खान ने भी इसपर अपनी चुप्पी तोड़ी है। सलमान खान ने कहा कि वह चाहते हैं कि संजय वह फिल्म वह बनाये जो वह बनाना चाहते हैं और इससे उनके बीच कुछ नहीं बदलेगा और दोनों दोस्त रहेंगे।

    उन्होंने कहा-“मुझे यकीन है कि मेरे लिए संजय के दिल में कुछ भी नहीं बदला है। मैं उनकी मां और बहन के बेहद करीब हूँ। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं। हम दोनों भविष्य में जरूर काम करेंगे, इंशाल्लाह।”

    वहीं कल की खबर थी कि सलमान खान फिल्म के लिए 100 करोड़ रूपये मेहनताने के रूप में मांग रहे हैं और फिल्म का बजट केवल 150 करोड़ रूपये ही है ऐसे में निर्माता सलमान को इतनी बड़ी धनराशी देने में असमर्थ हैं।

    इंशाल्लाह प्लाट और डिटेल्स

    एक ट्रेड सोर्स का कहना है कि, “फिल्म को रोकना एक अजीब निर्णय है क्योंकि यह शुरू हो चुकी है। अलिया भट्ट ने पहले ही फिल्म के लिए चार दिन की शूटिंग ख़त्म कर ली है।

    उन्होंने मुंबई के महबूब स्टूडियो में एक गाने के लिए शूट किया है। संजय लीला भंसाली फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे थे और अनुमान था कि इसका कुल बजट 150 करोड़ तक होगा क्योंकि यह उत्तर भारत और अमेरिका में शूट की जानी थी। स्क्रिप्ट पूरी नहीं होने से लेकर तारीख में भी परेशानी थी पर जाहिर तौर पर उनका पारिश्रमिक पर मतभेद हुआ है।

    यह भी पढ़ें: नेशनल ज्योग्राफिक टाइटैनिक की असली फुटेज इस्तेमाल करके बना रहा डॉक्यूमेंट्री

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *