Tue. Nov 5th, 2024
    सलमान खान

    तो आइये देखते हैं कि पिछले 10 साल सलमान खान के लिए कैसे रहे हैं.

     2010

    सलमान खान की सबसे बड़ी फिल्म ‘दबंग’ रिलीज़ हुई थी जिसमें वह चुलबुल पाण्डेय नामक एक पुलिसवाले का किरदार निभा रहे थे. यह किरदार सबसे दिलों में घर कर गया और फ़िल्म सफलतम फ्रैंचाइज़ी बन गई ,पहले भाग ने 138.88 करोड़ की कमाई की थी और बॉक्स ऑफिस और हमारे भाई जान ने 100 करोड़ क्लब में खुबसूरत एंट्री की थी.

    2011

    यह साल कॉमेडी फिल्म ‘रेडी’ के साथ शुरू हुआ था. यह फिल्म एक और 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई थी और इसने कुल 120 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद उन्होंने अपनी सबसे बड़ी ब्लाकबस्टर दी थी. फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ ईद 2011 पर रिलीज़ हुई थी और इसने 142 करोड़ रूपये की कमाई की थी.

    इस साल उन्होंने इंडस्ट्री को 262 करोड़ रूपये का योगदान दिया था.

     2012

    ‘एक था टाइगर’ के लिए सलमान खान ने कैटरिना कैफ और कबीर खान के साथ सहयोग किया और फिल्म ने अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. फिल्म ने 198 करोड़ की कमाई की थी. इसी साल सलमान खान ‘दबंग’ की सिक्वल के साथ आए थे और फिल्म ने 158.50 करोड़ की कमाई की थी. कुल मिलाकर इस साल में सलमान की फिल्मों ने 356.5 करोड़ की कमाई की.

    2013

    यह साल सलमान खान के लिए ब्रेक था क्योंकि उनकी फिल्म ‘जय हो’ को आगे खिसका दिया गया था.

     2014

    जय हो रिलीज़ हुई और फिल्म ने दर्शकों को निराश किया फिर भी फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. लेकिन फिल्म से हुए सभी नुक्सान को सुपरस्टार ने अपनी फिल्म ‘किक’ से कवरअप कर लिया था.

    इस फिल्म ने उन्हें 200 करोड़ क्लब में एंट्री दिलाई थी. फिल्म ने कुल 233 करोड़ रूपये की कमाई की थी. कुल योगदान 344 करोड़ का था.

     2015

    सलमान खान की बजरंगी भाईजान ने उन्हें बॉक्स ऑफिस सफलता के साथ-साथ समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रियाएं भी दिलाई और इसके साथ ही फिल्म 300 करोड़ क्लब में शामिल हो गई. इस फिल्म ने 320.34 करोड़ रूपये की कमाई की थी.

    सलमान की ‘प्रेम रतन धन पायो’ ने 207.40 करोड़ रूपये कमाए थे.

    कुल मिलकर इस साल सलमान खान ने 527.74 करोड़ की कमाई की थी..

     2016

    इस स्सल सलमान खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘सुल्तान’ रिलीज़ हुई थी. यह एक सपोर्ट ड्रामा फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 300.45 करोड़ की कमाई की थी.

     2017

    यह साल सलमान खान के लिए निराशा लेकर आया था उनकी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी फिर भी फिल्म ने 121.25 करोड़ की कमाई की थी.

    ‘टाइगर जिंदा है’ गेम चेंजर साबित हुई और फिल्म ने 339.16 करोड़ का व्यवसाय किया.

     2018

    सलमान खान की ईद रिलीज़ एक और निराशाजनक फिल्म साबित हुई और ‘रेस 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर 169 करोड़ की कमाई की थी.

     2019

    ईद रिलीज़ ‘भारत’  उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. फिल्म ने 7 दिनों में 167.60 करोड़ की कमाई की है और ट्रेंड देखें तो ऐसा प्रतीत हो रहा है कि फिल्म शायद ही 200 करोड़ का आंकड़ा छू पाए.

    यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने चाइल्ड लेबर डे पर दिया एक खुबसूरत संदेश

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *