नई दिल्ली, 8 जून (आईएएनएस)| दिल को छू लेने वाली अपनी आवाज के दम पर हरियाणा के एक छोटे से कस्बे मेवात से लंबा सफर तय करते हुए इंडियन आइडल 10 के विनर बनने वाले सलमान अली का मानना है कि जिसमें हुनर हो, उसे किसी गॉडफादर की जरूरत नहीं होती और आज के समय में सिर्फ टैलेंट बिकता है।
सलमान अब सोनी टीवी के नए सिंगिंग रिएलिटी शो ‘सुपरस्टार सिंगर’ में कैप्टन यानि शो के प्रतिभागी बच्चों के मेंटर की भूमिका निभाने जा रहे हैं। कभी खुद रिएलिटी शोज के लिए ऑडिशन की कतार में लगे सलमान अब इस शो के कंटेस्टेंट्स का मार्गदर्शन करेंगे। यह शो 29 जून से हर शनिवार और रविवार को प्रसारित होगा।
अक्सर कहा जाता है कि मनोरंजन की दुनिया में उन्हीं लोगों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है, जिनका कोई गॉडफादर होता है। इस बारे में उनका क्या ख्याल है, यह पूछने पर सलमान ने आईएएनएस के साथ एक साक्षात्कार में कहा, “ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि यहां वही सफल होता है जिसका कोई गॉडफादर होता है। व्यक्ति के अंदर टैलेंट होना बहुत जरूरी है। उसका बैकग्राउंड कैसा है यह मायने नहीं रखता, मायने सिर्फ यह रखता है कि व्यक्ति के अंदर टैलेंट हो, अगर उसमें टैलेंट है, तो कामयाबी उसके कदम जरूर चूमेगी। यहां सिर्फ टैलेंट देखा जाता है और कुछ नहीं, यह नहीं देखा जाता कि उसके खानदान में कौन कितना बड़ा कलाकार है। यह मायने नहीं रखता। आज के समय में सिर्फ टैलेंट बिकता है।”
आज सलमान अली अपने हुनर के बल पर भीड़ से अलग अपना एक नाम बना चुके हैं। इंडियन आइडल 10 के विनर का खिताब हासिल करने से पहले वह कई अन्य रिएलिटी शोज में भी रनर अप रह चुके हैं।
मशहूर गायक नुसरत फतेह अली खान को अपना आइडल मानने वाले सलमान को यूं तो हर शैली में गाने की महारत हासिल है, लेकिन उनकी पसंदीदा शैली सूफी गायन है और उनका अगला मुकाम बॉलीवुड सिंगिग के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाना है, जिसकी शुरुआत वह फिल्म ‘सूई धागा’ के गाने ‘सब बढ़िया है’ से कर चुके हैं। इसके अलावा वह सोनी के शो ‘चंद्रगुप्त मौर्य’ के लिए टाइटल सॉन्ग भी गा चुके हैं और ‘विघ्नहर्ता गणेश’ के लिए भी अपनी आवाज दे चुके हैं।
बिना किसी सहारे के और एक छोटे से गांव से मनोरंजन जगत की चकाचौंध भरी दुनिया में कदम रख चुके सलमान ने क्या कभी सोचा था कि वह यह मुकाम हासिल कर पाएंगे, यह पूछने पर उन्होंने कहा, “मैंने इस बारे में कुछ नहीं सोचा था कि मुझे यहां पहुंचना है या वहां जाना है, मैंने बस यही सोचा था कि मुझे अच्छा गाना है और दिल से गाना है। और मुझे जिंदगी में हर कदम दर कदम एक सरप्राइज मिलता जा रहा है।”
एक मेंटर के रूप में अपनी नई भूमिका को लेकर खास तैयारी के बारे में उन्होंने कहा, “जिन बच्चों को हम इस शो के लिए चुन कर लाए हैं, वे सभी इतना अच्छा गा रहे हैं कि हमें लगने लगा है कि हमें अभी और बहुत मेहनत करनी पड़ेगी।”
नए कलाकारों को क्या सलाह देना चाहेंगे, इस पर सलमान कहा, “मैं बस यही कहना चाहूंगा कि जो भी बच्चे या प्रतियोगी किसी भी सिंगिग शो में आएं या रिएलिटी शो में आएं वे जब भी गाएं यह सोचकर न गाएं कि मुझे प्रतियोगिता जीतनी है, वे बस यही सोचकर गाएं कि मुझे दिल से गाना है और प्रतियोगिता नहीं, लोगों का दिल जीतना है।”
नए कलाकारों को आगे बढ़ाने में रिएलिटी शोज की कितनी भूमिका है, क्या वह मानते हैं कि रिएलिटी शोज बच्चों को, बड़ों को और जो भी नए कलाकार हैं, उन सभी को एक प्लैटफॉर्म देते हैं, इस सवाल पर सलमान ने कहा, “बिल्कुल, आज सलमान जो भी है वो रिएलिटी शो की वजह से है। आज मुझे जो भी पहचान मिली है रिएलिटी शोज से मिली है। इससे लोगों को एक खास पहचान मिलती है और भी बहुत कुछ मिलता है।”