Sat. Jan 18th, 2025
    sergio ramos news in hindi

    मेड्रिड, 31 मई (आईएएनएस)| स्पेनिश दिग्गज रियल मेड्रिड के स्टार डिफेंडर सर्जियो रामोस ने कहा कि वह आगामी सीजन में क्लब में ही रहेंगे।

    समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, कथित तौर पर 33 वर्षीय रामोस को चीन के एक क्लब से ऑफर आया था। रियल के साथ उनका अनुबंध 30 जून 2021 को समाप्त हो रहा है।

    रामोस ने गुरुवार को कहा, “मेरे भविष्य के बारे में बहुत अटकलें लगाई जा रही हैं और मैं क्लब के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराना चाहता हूं।”

    रामोस ने कहा, “मेरा क्लब छोड़ने कोई इरादा नहीं है और मैं यहीं रिटायर होना चाहता हूं।”

    वह 2005 में रियल से जुड़े थे। फ्लोरेंटीनो पेरेज ने क्लब का अध्यक्ष बनने के बाद सबसे पहले रामोस को ही खरीदा था।

    रामोस ने कहा, “पेरेज के साथ मेरा रिश्ता पिता-पुत्र जैसा है और हां अन्य रिश्तों की तरह इसमें भी मेतभेद हो सकते हैं।”

    कयास लगाए जा रहे थे कि रामोस पैसों के चलते चीन जाकर खेलना चाहते है।

    रामोस ने कहा, “हमने पैसों के बारे में बात नहीं की और मेरा मकसद इस मामले अध्यक्ष के साथ खुलकर बात करने का था। मेरे पास चीन से ऑफर था, लेकिन अभी अगर मैं उसे नहीं चाहता तो वह मेरे लिए बस एक विकल्प है। फिलहाल,रियल के साथ मेरा करार है और मैं अनुबंध के समाप्त होने तक यही रहना चाहता हूं।”

    उन्होंने कहा, “मेरे बारे में बहुत सारी अटकलें लगाई जा रही थी और मैं इस मामले को साफ करना चाहता था।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *