Sun. Nov 3rd, 2024

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, शुक्रवार को सेना प्रमुखों के कंबाइंड कमांडर्स कांफ्रेंस में हिस्सा लेंगे और इसी के साथ पीएम मोदी सेना के प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे। सेना प्रमुखों के इस बैठक का आयोजन सर्जिकल स्ट्राइक्स के दूसरी सालगिरह के मद्देनजर किया गया हैं।

    प्रधानमंत्री मोदी, शुक्रवार को सुबह जोधपुर पहुंचेगे और सुबह 9 बजे वे जोधपुर मिलिटरी स्टेशन पर आयोजित प्रदर्शनी पराक्रम पर्व का उद्घाटन करेंगे, उसके बाद प्रधानमंत्री जोधपुर एयर फ़ोर्स स्टेशन के लिए रवाना होंगे।

    सेना प्रमुखों के कंबाइंड कमांडर्स कांफ्रेंस में पीएम मोदी समेत रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, तीनों सेना के सेना प्रमुख और रक्षा मंत्रालय के आला अधिकारी भी हिस्सा लेंगे।

    सेना प्रमुखों के कंबाइंड कमांडर्स कांफ्रेंस का आयोजन राजधानी दिल्ली के बाहर यह तीसरी बार किया जा रहा हैं।

    इससे पहले इस सालाना बैठक को 2016 भारतीय नौसेना के युद्धपोत आयएनएस विक्रमादित्य पर और 2017 को इंडियन मिलिटरी अकादमी में आयोजित किया जा चूका हैं।

    इस बार जोधपुर को इस बैठक के लिए चुनने के पीछे जोधपुर एयर बेस का रणनीतिक महत्व शामिल हैं। आपको बतादे, भारतीय वायु सेना के दक्षिण पश्चिमी कमान का मुख्यालय भी जोधपुर में स्थित हैं।

    रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल सोम्बित घोष ने कहा, “प्रधानमंत्री कोणार्क युद्ध स्मारक में पहले शहीदों को पुष्प अर्पण करेंगे और उसके बाद प्रदर्शनी पराक्रम पर्व का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री इस उद्घाटन का जायजा लेंगे।”

    प्रधानमंत्री के जोधपुर दौरे के मद्देनजर एसपीजी एक टीम जोधपुर पहुँच चुकी हैं। पीएम मोदी के सुरक्षा से जुडी जानकारी के लिए उन्होंने सेना और वायुसेना के अफसरों से भी मुलाक़ात की हैं।

    By प्रशांत पंद्री

    प्रशांत, पुणे विश्वविद्यालय में बीबीए(कंप्यूटर एप्लीकेशन्स) के तृतीय वर्ष के छात्र हैं। वे अन्तर्राष्ट्रीय राजनीती, रक्षा और प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज में रूचि रखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *