पाकिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी विश्वकप 2019 में कुछ अवांछित परिणामो के साथ जा रही है। उनकी टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ मैचो से मैदान में शानदार नही रहा है जिसके लिए उन्हे प्रशंसको के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटरो से भी आलोचनाए सुनने को मिली है। हालांकि, विश्वकप शुरु उन्हे से पहले सरफराज अहमद को बकिंघम पैलेस में उनके परंपरागत सलवार कमीज के पहनावे के लिए अवांछनीय आलोचना से अलंकृत किया गया।
यहां बाकि टीमो के नौ कप्तान औपचारिक पोशाक में नजर आए थे जबकि सरफराज अहमद एक अलग अंदाज में नजर आए और उन्होने बलेजर की जगह परंपरागत सलवार कमीज पहना। उनके पाकिस्तानी प्रशंसक कप्तान की इस पौशाक से नाराज आए और उन्होने उनकी जमकर आलोचना की।
हालांकि, सभी टिप्पणियां सिंक में नहीं थीं क्योंकि एक प्रसिद्ध कनाडाई पत्रकार ने इंग्लैंड की रानी से मुलाकात करते हुए प्रोटोकॉल तोड़ने के लिए पाकिस्तान के कप्तान की आलोचना की। उनके ट्वीट ने एक बड़े विवाद को जन्म दिया है।
उन्होने अपने ट्विट में लिखा, ” क्रिकेट खेलने वाले देशो के कप्तान जो क्रिकेट विश्वकप में मुकाबला करने वाले हौ, उनका क्वीन के साथ एक फओटोशूट करवाया गया था। बताओ पैजामे में कौन आया था? कोई और नही वह पाकिस्तान के कप्तान थे।”
Every other captain, Afghanistan, Australia, Bangladesh, England, India, SouthAfrica, NewZealand, West Indies & Zimbabwe is smartly turned out in jacket & tie, but no, not the Pakistani. No sir, not him. I’m surprised he didn’t come in his Lungi-Banyan-Topi costume. How does …?
— Tarek Fatah (@TarekFatah) May 30, 2019
जबकि पाकिस्तानी प्रशंसक पहले से ही सरफराज के इरादे का समर्थन कर रहे थे, भारतीय प्रशंसकों ने भी इस विचार को लेकर सरफराज का बचाव किया, उनके ट्वीट के लिए तारक की आलोचना की।
I am an Indian and I don't see any wrong in Sarfaraj wearing kurta pyjama… Jacket and tie is good but what is wrong in wearing what is formal in his country.
— ispeak (@shashankoaditya) May 30, 2019
@TarekFatah sahab I don't agree with you this time. We should proudly showcase our culture to this world. Our culture, dress and history tells who we are! These English looted our country earlier and now will tell us how to dress?
— Azaad (@arrpitguptaa) May 30, 2019
See absolutely nothing wrong with that. He is dressed well, looks good, embraces his culture, is confident enough to wear what he is comfortable in. See no reason for making any concessions for the queen.
— INDI GO (@mrjaihind) May 30, 2019
https://twitter.com/itsmohitahere/status/1134141441469325312
पूरे विषय को सोशल मीडिया पर आग पकड़ते हुए देखकर, सरफराज ने आईसीसी विश्व कप 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसके बारे में बोलने का फैसला किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से था। जहां सलवार कमीज पहनने के निर्देश आए, वहीं यह भी कहते हुए कि उन्होंने अपने राष्ट्र के रीति-रिवाजों को आगे बढ़ाते हुए गर्व महसूस किया।
Sarfaraz Ahmed "The shalwar kameez is our national dress and I got instructions from the board to do all these things so I tried to promote our national dress. I felt very proud that the other captains were wearing suits but I was wearing national dress" #CWC19 pic.twitter.com/mCa1u12dN4
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) May 30, 2019