Tue. Nov 26th, 2024
    मोदी सरकार

    नरेन्द्र मोदी की केंद्र सरकार नें आज 10 सरकारी बैंकों के एमडी और सीईओ नियुक्त किये हैं। इन 10 एमडी और सीईओ ने नाम हाल ही में केंद्र सरकार नें पक्का किया है।

    मृत्युंजय महापात्र और पदमजा चुन्द्रू, जो अब तक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर थे, उन्हें क्रमश सिंडिकेट बैंक और इंडियन बैंक का मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ बना दिया गया है।

    इन 10 नामों से 5 लोग अभी एसबीआई बैंक नें डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर हैं।

    महापात्र मई 31, 2020 तक अपने पद पर रहेंगें वहीँ चुन्द्रू 31 अगस्त, 2021 तक अपना पद संभालेंगें।

    इन दोनों के अलावा तीन और एसबीआई के डिप्टी एमडी जिन्हें चुना गया है, वे हैं: पल्लव मोहपात्रा, जे पकिरिसमी और कर्णम शेखर। इन तीनों को क्रमश सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, आंध्र बैंक और देना बैंक का सीईओ बनाया गया है।

    इनमें से मोहपात्रा और पकिरीसमी 28 फरवरी 2021 तक अपने पद पर रहेंगें। वहीँ शेखर जो कि देना बैंक के एमडी और सीईओ हैं, वे 30 जून 2020 तक अपना पद संभालेंगें।

    इनके अलावा एस एस मल्लिकार्जुन राव को अलाहाबाद बैंक का एमडी और सीईओ बनाया गया है, जो शुरू के तीन साल तक इस पद पर रहेंगें। राव का कार्यकाल हालाँकि जनवरी 31, 2022 तक बढ़ाया जा सकता है। वर्तमान में वे सिंडिकेट बैंक के डायरेक्टर हैं।

    ए एस राजीव, जो वर्तमान में इंडियन बैंक के डायरेक्टर हैं, उन्हें बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का एमडी और सीईओ चुना गया है। वे भी इस पद पर तीन साल के लिए रहेंगें, लेकिन इस कार्यकाल को 2 साल और बढ़ाया जा सकता है।

    अतुल कुमार गोएल, जो वर्तमान में यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के ईडी हैं, उन्हें युसीओ बैंक का एमडी और सीईओ चुना गया है।

    एस हरिशंकर, जो वर्तमान में अलाहाबाद बैंक के ईडी हैं, उन्हें पंजाब और सिंध बैंक का एमडी और सीईओ चुना गया है।

    अशोक कुमार प्रधान, जो वर्तमान में यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया के ईडी हैं, उन्हें इसी बैंक का एमडी और सीईओ चुना है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *