Wed. May 8th, 2024
    sonia gandhi

    नई दिल्ली, 7 जून (आईएएनएस)| संसद सत्र शुरू होने के पहले विपक्ष तक पहुंच के प्रयास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाले मंत्रिमंडल के मंत्रियों के प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास 10, जनपथ पर शुक्रवार को मुलाकात की।

    इस प्रतिनिधिमंडल में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी व उनके उप अर्जुन राम मेघवाल ने कांग्रेस से संसद के सुचारु कामकाज के लिए समर्थन मांगा। संसद का पहला सत्र 17 जून से शुरू हो रहा है।

    सोनिया से मुलाकात के बाद प्रह्लाद जोशी ने संवाददाताओं से कहा, “बैठक सौहार्दपूर्ण रही और हमने संसद के सुचारु कामकाज के लिए उनसे सहयोगा मांगा। उन्होंने (सोनिया) ने सत्ता पक्ष से सहयोग मांगा, जिस पर मैंने सरकार की तरफ से सभी तरह का समर्थन देने का भरोसा दिया।”

    प्रह्लाद जोशी ने 5 जून को अपने मंत्रालय के दो राज्य मंत्रियों- मेघवाल व वी.मुरलीधरन के साथ राज्य में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद से उनके आवास पर मुलाकात की थी।

    कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, सरकार ने 16 जून को संसद भवन में सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जहां वह सभी राजनीतिक पार्टियों से सत्र के दौरान सुचारु कामकाज के लिए सहयोग मांगेगी।

    नवनिर्वाचित लोकसभा का पहला सत्र 17 जून से 26 जुलाई तक चलेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली नई सरकार अपना पहला बजट पांच जुलाई को पेश करेगी। 40-दिवसीय सत्र में 30 बैठकें होंगी। इसमें सरकार दूसरे कार्यकाल के दौरान किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताएगी।

    40 दिवसीय सत्र में 30 बैठकें होंगी। सत्र का पहला दो दिन नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण के लिए रखा गया है।

    लोकसभा अध्यक्ष के लिए चुनाव 19 जून को होगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *