Wed. Jan 22nd, 2025
    चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग

    पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के बाद चीन ने गुरूवार को कहा कि “सभी देशों को सम्प्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना चाहिए। हम ऐसी किसी भी कार्रवाई का विरोध करते हैं जो अंतर्राष्ट्रीय कानून के मानकों और संयुक्त राष्ट्र के विशेषधिकार का उल्लंघन करता हो।”

    दोनों देश बरते संयम

    हाल ही में पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की थी। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि “पाक विदेश मंत्री ने चीनी विदेश मंत्री को हालिया विकास और उदेश्य से अवगत कराया था। उन्होंने दोनों राष्ट्रों के मध्य के बढ़ते तनाव पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि “दोनों देशों को संयम बरतना चाहिए और विवाद से बचना चाहिए।”

    उन्होंने शान्ति और वार्ता में चीनी प्रयासों के बाबत बताया। उन्होंने कहा कि “दोनों शान्ति और वार्ता के लिए दोनों के साथ करीबी संपर्क साधे हुए था और दोनों ही देशों ने कहा कि वे भी तनाव में बढ़ोत्तरी नहीं करना चाहते हैं। हमें उम्मीद है की दोनों राष्ट्र बातचीत को तैयार होने और मसले का समाधान करेंगे। चीन हमेशा अपनी भूमिका निभाता रहेगा।”

    अज़हर पर चर्चा जारी रहेगी

    मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के बाबत चीनी प्रवक्ता ने कहा कि “इस मसले पर चीन चर्चा जारी रखेगा।” भारत के एयरफोर्स के पायलट के पायलट की पाक सेना द्वारा गिरफ्तारी पर जिनेवा संधि के उल्लंघन पर उन्होंने कहा कि “मैंने सुबह से नोटिस किया है कि इस पर भारत और पाकिस्तान की मीडिया अलग-अलग रिपोर्टिंग कर रही है। इसलिए मैं इस पर कोई टिपण्णी नहीं करना चाहूंगा।”

    बाद में पाकिस्तानी विमानों ने भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया और राजौरी सेक्टर में कुछ बम गिराए, जिसके बाद उनके एक लड़ाके को गोली मार दी गई। भारत ने कहा कि बुधवार सुबह जम्मू-कश्मीर में एफ -16 लड़ाकू विमान को मार गिराया।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *