Thu. Dec 19th, 2024
    समीरा रेड्डी का बड़ा खुलासा, डर के चलते ठुकरा दी थी आमिर खान की फिल्म

    कुछ ही दिन पहले की बात है जब अभिनेत्री समीरा रेड्डी ने खुलासा किया कि वह हकलाने की समस्या से पीड़ित थीं। एक विस्तृत वीडियो में, अभिनेत्री ने खुलकर समस्या के बारे में बात की और खुलासा किया कि उन्होंने अपना नया अभियान क्यों शुरू किया।

    यह कहते हुए कि लोग उनके वाक्यों को पूरा करते थे, समीरा ने अपने अतीत की गलतियों पर चर्चा की और इस दौरान, अभिनेत्री ने कहा कि हकलाने के कारण ही उन्होंने ‘लगान’ को अस्वीकार कर दिया था।

    https://www.instagram.com/tv/B1f8chMnnYJ/?utm_source=ig_web_copy_link

    वीडियो में, समीरा कहती है, “क्या मैंने गलतियाँ कीं? मैंने ‘लगान’ को ठुकरा दिया था। ऐसा नहीं है कि मुझे बैठे बिठाए ही सब मिल गया था। मैं निर्देशक से मिलने गयी और उन्हें मैं बहुत पसंद आई। आशुतोष गोवारिकर आज तक, जब मुझसे मिलते हैं तो कहते हैं-‘समीरा, तुम्हें पता है कि तुम ‘लगान’ कर सकती थी’।”

    “लेकिन मैं आज उन्हें बताना चाहती हूँ कि मैंने ऐसा इसलिए नहीं किया क्योंकि मैं अप्रिय थी … मैं हद से ज्यादा डरी हुई थी। मैं जज होने से बहुत डर गयी थी, इतना कि लोग पता लगा लेंगे कि मैं बोल नहीं सकती और यही कारण है कि मैंने ‘लगान’ नहीं की, जो मेरे जीवन की सबसे बड़ी फिल्म हो सकती थी।”

    https://www.instagram.com/p/B1YN2eZnon_/?utm_source=ig_web_copy_link

    उसी वीडियो में, समीरा अपने अनुयायियों से खामियों को गले लगाने और उनका मालिक बनने का आग्रह करती है। अभिनेत्री ने ये भी कहा कि चाहे जो हो जाये, ज्यादा लम्बा इंतज़ार न करे और जब भी कोई अवसर आपके दरवाजे पर दस्तक दे, तो उसे पकड़ ले।

    बाद में, आशुतोष के पीरियड-ड्रामा ‘लगान’ में आमिर खान की हीरोइन का किरदार ग्रेसी सिंह ने निभाया था। इस दौरान, समीरा आखिरी बार 2013 में आई कन्नड़ फिल्म ‘वरधानायक’ में नजर आई थी।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *