देशभर में सभी बैंक 12 अगस्त से 15 अगस्त तक बंद रहेंगे। इस बीच यदि आपको कोई बैंक का काम है तो आप इसे आज ही निपटा लें वरना 16 अगस्त तक इंतज़ार करना पड़ेगा। इस दौरान लोगों को पैसे के लेन-देन को लेकर काफी दिक्कतें हो सकती हैं। हांलाकि कैश की समस्या को लेकर बैंक अधिकारीयों ने साफ़ कहा है कि सभी बैंकों के एटीएम में पैसे रहेंगे। इससे किसी भी तरह की कोई भी कैश सम्बंधित समस्या लोगों को नहीं होगी।
यह संयोग ही है कि चार दिन की लगातार छुट्टियां हुई है। चार दिन की बैंक की छुट्टियां कुछ इस तरह हैं – 12 अगस्त को दूसरा शनिवार, 13 अगस्त को रविवार, 14 अगस्त को जन्माष्टमी और 15 अगस्त को देश का स्वतंत्रता दिवस है। इन कारणों से 12 से 15 अगस्त तक देशभर में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी।
ऐसे में जहाँ बैंक अधिकारीयों को चार दिन का आराम मिलेगा वहीँ जनता को कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में भारतीय स्टेट बैंक समेत कई बैंकों ने दावा किया है कि जनता को कैश से लेकर कोई समस्या नहीं होगी और एटीएम में हमेशा कैश रहेगा। बैंकों ने कहा है कि बैंकों के बंद होने से एटीएम पर कोई असर नहीं होगा।