Sun. Jan 19th, 2025
    सबरीमाला विवाद: भाजपा सांसद के घर पर देसी बम से हमला, RSS के दफ्तर को लगाई आग

    सबरीमाला मुद्दे में एक नया मोड़ आ गया है। हिंसा इस कदर बढ़ गयी है कि पुलिस ने बताया कि भाजपा सांसद वी मुरलीधरन के घर पर एक देसी बम फेंका गया। और इतना ही नहीं, कन्नूर में स्थित एक RSS के दफ्तर को आग भी लगा दी गयी है।

    मासिक धर्म की उम्र वाली दो महिलाओं के सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने के लिए केरल राज्य युद्ध भूमि में तब्दील हो गया है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में हिंसा के संबंध में अब तक 1,700 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

    भाकपा के विधायक ए एन शम्सी और पार्टी के पूर्व कन्नूर जिला सचिव पी ससी के घरों पर अज्ञात लोगों द्वारा देसी बम फेंके जाने के घंटों बाद शनिवार की घटनाओं की सूचना मिली।

    श्री मुरलीधरन ने कहा कि थालास्सेरी के निकट वदियाल पीडिकिया में उनके पैतृक घर पर हमला हुआ, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ है।

    आंध्र प्रदेश से उन्होंने पीटीआई को बताया-“मेरी बहन, जीजाजी और उनकी बेटी उस वक़्त घर पर थे जिस वक़्त ये हमला हुआ।”

    मुरलीधरन ने एनआईए द्वारा सबरीमाला में माओवादी लिंक द्वारा दो महिलाओं को मार्गरक्षक करने वाली पुलिस की साजिश की जांच की मांग की है।

    पुलिस सूत्रों ने कहा कि दूसरी घटना में, परियाराम इलाके में आरएसएस कार्यालय को आग लगा दी गई।

    श्री ससी ने पत्रकारों को बताया कि उनके घर पर “शक्तिशाली” बम फेंके जाने से इमारत को नुकसान हुआ।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *