केरल के सबरीमाला मंदिर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ पुरे केरल में संग्राम छिड़ा हुआ है। भगवान् अयप्पा के समर्थक पुरे केरल में मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि केरल सरकार हर हाल में सुप्रीम कोर्ट का फैसला लागू करना चाहती है।
बीते दिनों सबरीमाला मुद्दे पर केरल सरकार को घेरते हुए अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन पर आग से खेलने का आरोप लगाया वहीँ वही अब खबर आ रही है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भगवान् अयप्पा के दर्शन करने सबरीमाला मंदिर जा सकते हैं।
केरल भाजपा के एक बड़े नेता के अनुसार अमित शाह सबरीमाला मंदिर में दर्शन करने के इच्छुक है लेकिन वो दर्शन कब करेंगे इस बारे में पक्की खबर नहीं है।
शाह ने पिछले दिनों अपने केरल यात्रा के दौरान केरल सरकार पर जम कर निशाना साधा था और भक्तों की आस्था के साथ खिलवाड़ न करने की चेतावनी दी थी। अमित शाह ने मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के खिलाफ चल रहे अयप्पा भक्तों के आंदोलन को पूरा सपोर्ट देने की घोषणा की थी।
रविवार तक मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे करीब 3,500 को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जब पहली बार मंदिर के कपाट खुले थे तो मंदिर के आस- पास का क्षेत्र युद्ध क्षेत्र बन गया था।
दर्शन करने की इच्छुक महिलाओं को भारी विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा था लेकिन किसी भी महिला को मंदिर में प्रवेश करने में सफलता नहीं मिल पाई थी। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज किया था जिसका भाजपा ने काफी कड़ा विरोध किया था।
अब मंदिर में अमित शाह के दर्शन करने की खबर आने के बाद एक बार फिर से राजनीति तेज हो जाने की आशंका है। केरल सरकार पहले से ही हिंसक प्रदर्शन के लिए भाजपा-आरएसएस को जिम्मेदार ठहराती रही है।