Sun. Jan 19th, 2025
    श्रीकांत शर्मा

    लखनऊ, 19 अगस्त (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और राज्य के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सपा-बसपा के हमले पर पलटवार करते हुए सोमवार को कहा कि अब प्रदेश में अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण नहीं है, और आपसी प्रतिस्पर्धा में सपा, बसपा और कांग्रेस सरकार पर अनर्गल आरोप लगा रही हैं।

    श्रीकांत शर्मा ने जारी एक बयान में कहा, “प्रदेश में संगठित अपराध पर पूरी तरह अंकुश है। कुछ स्थानों पर आपसी रंजिश में हत्या की घटनाएं हुई हैं। सरकार इसपर गंभीरता से कार्रवाई भी कर रही है। अब अपराधियों को संरक्षण नहीं है। सपा, बसपा और कांग्रेस प्रदेश की छवि खराब करने का काम कर रही हैं। इसीलिए ये दल आपसी प्रतिस्पर्धा के चक्कर में अर्नगल आरोप लगा रहे हैं।”

    उन्होंने कहा, “प्रदेश में कानून का राज है। आज बड़ी तादात में निवेश आ रहा है। निवेशकों में भरोसा है, क्योंकि सरकार सुविधा और सुरक्षा दोनों दे रही है।”

    शर्मा ने कहा, “योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार जनभावनाओं के अनुरूप विकास कार्यो को गति देने, निवेश लाने, युवाओं को बेहतर शिक्षा-रोजगार, किसानों की आय दोगुनी करने और सभी को सुरक्षा देने के लिए प्रतिबद्घ है। प्रदेश में कानून का राज है, इसीलिए निवेशक आकर्षित हो रहे हैं।”

    उन्होंने कहा, “वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 9,549 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 6,214 दुर्दात अपराधी हैं। 1,384 अपराधी पुलिस कार्रवाई में घायल हुए हैं, तथा 90 दुर्दात पुरस्कार घोषित तथा समाज की सुरक्षा को खतरा बने अपराधी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हैं। 16,165 अभियुक्तों ने अपनी जमानत निरस्त कराकर समर्पण कर दिया है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अपराधों में उल्लेखनीय कमी देखने को मिली है।”

    गौरतलब है कि प्रयागराज और साहरनपुर में हुई हत्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी(सपा), बहुजन समाज पार्टी(बसपा) और कांग्रेस ने योगी सरकार पर हमला बोला है, और इसके लिए प्रदेश की लचर कानून-व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया है।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *