Thu. Dec 26th, 2024
    Sapna Choughary's Car accident

    सपना चौधरी जो की हरयाणा की एक मशहूर डांसर और गाईक के रूप में जानी जाती हैं, उनकी कार दुर्घटना हुई है और उनकी जान बाल बाल बची है। यह दुर्घटना गुरुग्राम में हुई है। सपना चौधरी को सबसे अधिक लोकप्रियता कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 11’ में भाग लेने के बाद मिली थी।

    एक रिपोर्ट के मुताबिक सपना का कार एक्सीडेंट गुरूवार की रात को गुरुग्राम के ‘हीरो हौंडा चौक’ के पास हुआ है। सपने के लिए यह एक बहुत ही खतरनाक हसदा था, जिसमें की वह बाल बाल बची हैं। सपना अपनी शॉपिंग पूरी करके अपनी कार से वापिस जा रही थी की तभी पीछे से एक कार ने उनकी कार को टक्कर मारी थी, जिसके कारण सपना कुछ समय के लिए समझ नहीं पाई की हुआ क्या है। जैसे तैसे सपना के ड्राइवर ने खुदको और अपनी गाडी को तो सम्हाल लिया था, लेकिन सपना को चोटें आई हैं।

    https://www.instagram.com/p/B5h4X41lFr4/

    सपना अपनी सफ़ेद रंग की फॉर्चूनर में पीछे बैठी थी और आगे उनके ड्राइवर गाडी चला रहे थे। उसी दौरान पीछे से एक गाडी ने सपनी की फॉर्चूनर को बहुत ज़ोर से टक्कर मारी थी, जिसकी वजह से उनकी गाडी का नंबर प्लेट पूरी तरह टूट गया है। सपना की फॉर्चूनर पीछे की तरफ से बहुत खराब हालत में हैं। सपना जो की पीछे की सीट पर बैठी थीं, उन्हें कुछ गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल सपना खतरे से बाहर है। सपना ने अभी तक उस गाडी के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई है।

    सपना जिन्हे बिग्ग बॉस 11 में देखा गया था, इसके बाद से उन्हें अक्सर कई सारे शोज में देखा जाता रहा है। बिग बॉस के घर के अंदर सपना और हिना खान की लड़ाइयों की वजह से दोनों पुरे शो के दौरान सुर्ख़ियों में सुनाई देते रहते थे। सपना खुद भी बिग बॉस के शो की बहुत बड़ी फैन हैं और वो रोज़ाना बिग बॉस शो को फॉलो भी करती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *