Sun. Jan 12th, 2025
    सपना चौधरी हुई एक हॉट शार्ट स्कर्ट पहनने के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल

    गायिका और पूर्व ‘बिग बॉस 11’ प्रतिभागी सपना चौधरी को पता है कि सुर्खियां कैसे बटोरनी हैं। कभी वह अपने शानदार डांस से लोगो का ध्यान आकर्षित करती हैं तो कभी राजनेताओं के साथ चाय पीने के कारण। लेकिन इस बार, सभी की चहीती सपना सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के कारण जमकर ट्रोल का शिकार हो रही हैं।

    सपना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तसवीरें साझा की है जिसमे वह पहाड़ो की खुली वादियों में प्रकृति का आनंद लेती दिखाई दे रही हैं। इन तस्वीरों में, सपना ने एक शार्ट स्कर्ट पहनी है जिसके कारण सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
    sapna
    sapna 2

    जहाँ एक तरफ, फैंस ने सपना के इस बदलाव को सराहा है और सूट से बाहर निकलकर इस हॉट अवतार को अपनाने के लिए तारीफ की है, वही कुछ ट्रोलर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने न केवल सपना को बुरा भला कहा, बल्कि उन्हें गन्दी गालियां भी दे डाली। लेकिन अभिनेत्री ने इन ट्रॉल्स को नजरअंदाज किया और आगे बढ़ गयी।

    troll

    troll2

    troll 3

    troll 4

    अभिनेत्री हरियाणा में एक मशहूर चेहरा थी, लेकिन सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 11’ में हिस्सा लेकर, वह पूरे देश में लोकप्रिय हो गयी हैं। उनके डांस शो को बहुत पसंद किया जाता है खासतौर पर उत्तर भारत में और उनकी एक झलक देखने के लिए, लाखो की संख्या में भीड़ इक्कठा हो जाती है।

    शो में सपना का वजन कुछ बढ़ गया था लेकिन शो से बाहर निकलते ही, उन्होंने काफी वजन घटाया और खुद को सलवार कमीज वाली लड़की से एक ग्लैमरस लड़की में तब्दील कर किया। देखिये उनकी कुछ और हॉट तसवीरें-

    sapna 4

    sapna 5

    इस दौरान, सपना का पिछले हफ्ते ही नया गीत ‘बावली तरेड़’ रिलीज़ हुआ है जो आते ही दर्शको के बीच सुपरहिट हो गया है। टी-सीरीज के निर्माण में बने गीत के लिए सपना ने पहली बार मशहूर गायक दलेर मेहँदी के साथ सहयोग किया है।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *