जयपुर, 9 मई (आईएएनएस)| अभिनेत्री सनी लियोनी के लिए गुरुवार की सुबह बाकी दिनों की सुबह से अलग रही। दरअसल एक होटल में ठहरी सनी अपने जुड़वा बच्चों नोआह और अशर के लिए होटल के किचन में खाना बनाने पहुंच गईं।
एक यूथ बेस्ड रिएलिटी शो की शूटिंग के लिए पिंक सिटी पहुंची सनी ने वहां के शेफ के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह पेनकेक बनाती नजर आ रही हैं।
I took over part of this station to make the Noah and Asher some banana wheat pancakes and apple sauce 🙂 #momlife
so nice of the kitchen staff and @dominiquefieux to let me make my boys their food sometimes. 🙂 thanks! pic.twitter.com/cA1OxIDEUu— Sunny Leone (@SunnyLeone) May 8, 2019
सनी ने फोटो के कैप्शन में लिखा है, “मैंने नोआह और अशर के लिए बनाना-व्हीट पैनकेक और एप्पल सॉस बनाने के लिए यहां आई थी। मां का जीवन। यहां का किचन स्टाफ और डोमिनिक फियूएक्स कुइजिनर ने मुझे यहां अपने बच्चों के लिए कभी-कभार खाना बनाने की इजाजत दे दी है।”
सनी और उनके पति डेनियल वेबर ने 2017 में लातूर से निशा नाम की बच्ची को गोद लिया था। इसके बाद बीते साल वे सेरोगेसी के जरिए दो जुड़वा बच्चों के माता-पिता बने थे।