Thu. Jan 23rd, 2025
    sanaya irani

    मुंबई, 13 जून (आईएएनएस)| अभिनेत्री सनाया ईरानी (Sanaya Irani) ने कहा कि भारतीय सिनेमा को वन्यजीव कंटेंट के लिए भी जगह बनानी चाहिए।

    सोनी बीबीसी अर्थ की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित वन्यजीव श्रृंखला ‘डायनेस्टीज’ के स्क्रीनिंग के अवसर पर उन्होंने कहा, “मैं एक बड़ी पशुप्रेमी हूं और पशुओं के आस-पास रहकर काफी खुश होती हूं। इस सीरीज को बनाने के लिए निर्माताओं ने काफी समय लगाया है। मुझे लगता है कि यह जबरदस्त है। भारतीय सिनेमा को इस तरह की वन्यजीव सामग्रियों के लिए जगह बनानी चाहिए।”

    उन्होंने कहा, “पशुओं, जंगलों और पर्यावरण से संबंधित सभी चीजों के बारे में जागरूकता होना महत्वपूर्ण है।”

    उनके पति व अभिनेता मोहित सहगल ने कहा कि वह सनाया कि वजह से पशु प्रेमी बन गए हैं।

    उन्होंने कहा, “जब हमने साथ रहना शुरू किया, हमारे पास एक पालतु कुत्ता था। मैं कह सकता हूं कि मैं अब एक एनिमल पर्सन बन गया हूं। जब भी हम छुट्टियों पर जाते हैं, हम हमेशा सुनिश्चित करते हैं कि हम चिड़ियाघर जाएं या वन्यजीवों के बारे में जानें।”

    ‘डायनेस्टीज’ 17 जून को सोनी बीबीएस अर्थ पर प्रसारित किया जाएगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *