Thu. Jan 23rd, 2025
    सनराइजर्स हैदराबाद

    गुरुवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में आईपीएल के मैच नंबर-16 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने मेजबान दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 5 विकेट से मात दी है।

    इस परिणाम के बाद, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने चार मैचो में से 3 में जीत हासिल कर ली है और वही दिल्ली की टीम के नाम 5 मैचो में केवल दो जीत दर्ज कर रखी है।

    130 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पॉवरप्ले के ओवरो से ही दिल्ली कैपिटल्स पर हावी नजर आई क्योकि टीम के ओपनर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर ने टीम को एक बार फिर अच्छी शुरुआत दिलवाई थी। और पॉवरप्ले के 6 ओवरो में टीम ने 62 रन बना लिए थे।

    दोनो ओपनर बल्लेबाजो ने मिलकर पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की जिसके बाद जॉनी बेयरस्टो की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। लेकिन तबतक बेयरस्टो ने हैदराबाद की झोली में पूरा मैच कर दिया था।

    दिल्ली ने मैच में वापसी करना चाही और उनके तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने जॉनी बेयरस्टो के आउट होने के बाद बाए-हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर को भी पवेलियन भेज दिया।

    उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे विजय शंकर और मनीष पांडे ने तीसरे विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी की और टीम को जीत के और करीब पहुंचाया। जिसके बाद मनीष पांडे 10 रन के स्कोर पर इशांत शर्मा का शिकार हो गए थे।

    उसके बाद एसआरएच की टीम के एक वक्त नियमित अंतराल पर विकेट गिरने लगे और विजयशंकर (16) और दीपक हुड्डा (10) अपना विकेट भी जल्द गंवा बैठे थे। और उसके बाद भी टीम को 19 रनो की और जरूरत थी।

    उसके बाद बल्लेबाजी करने आए युसूफ पठान और मोहम्मद नबी ने पारी को संभाला और टीम का कोई और विकेट नही गिरने दिया। दोनो खिलाड़ियो ने 20 रन जोड़कर टीम को 9 गेंद शेष रहते जीत दर्ज करवा दी। पठान ने 9 तो वही नबी ने 17 रन की नाबाद पारी खेली थी।

    मैच में पहले गेंदबाजी करने उतरी एसआरएच के गेंदबाज दिल्ली के बल्लेबाजो पर हावी रहे और टीम को 20 ओवर में केवल 129 रन के स्कोर पर रोक दिया। दिल्ली की टीम से कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 43 रन की पारी खेली थी।

    सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अब अपने अगले मुकाबले में 6 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ भिड़ेगी तो वही दिल्ली कैपिटल्स की टीम 7 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ भिड़ेंगी।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *