Sun. Jan 19th, 2025
    सचिन श्रॉफ ने अपनी बेटी समाइरा के साथ लिया मूवी डेट का आनंद, देखिये तसवीरें

    टीवी की पूर्व जोड़ी जूही परमार और सचिन श्रॉफ की बेटी समाइरा हाल ही में अपने पिता के साथ फिल्म देखने बाहर गयी थी। अभिनेता ने दोनों की एक क्यूट सी तस्वीर साझा करते हुए लिखा-“गर्वित पिता को अपनी छोटी राजकुमारी के साथ समय बिताना बहुत पसंद है।”

    सचिन और समाइरा ने साथ में बहुत अच्छा समय बिताया और बहुत मस्ती की। सचिन अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर हमेशा अपनी बेटी से मिलने जाते हैं जो जूही के साथ रहती है। कुछ दिन पहले, वह समाइरा से मिले थे और उसका जन्मदिन मनाया था।

    https://www.instagram.com/p/BxnWvwclpPt/?utm_source=ig_web_copy_link

    सचिन और जूही के सोशल मीडिया पोस्ट देखकर लगता है कि दोनों अपने अतीत को भूल गए हैं और बेटी के पालन-पोषण के लिए साथ समय बिताते हैं। कुछ दिन पहले, जब दोनों को एक फिल्म की स्क्रीनिंग पर साथ देखा गया था तो मीडिया में ऐसी खबरें बनने लगी थी कि दोनों फिर साथ आ गए हैं, हालांकि उन्होंने इस खबर को खारिज कर दिया।
    दोनों ने संयुक्त बयान जारी किया जिसमे लिखा था-“हम पहले माता-पिता हैं और ये फैसला दो-तरफ़ा था कि हमे अपने सारे मतभेद अलग रख, अपनी बेटी को सबसे अच्छा लालन-पालन देने पर ध्यान देंगे। तलाक होने से हमारी बेटी के पालन-पोषण पर फर्क नहीं पड़ना चाहिए। हम सकारात्मक स्थान पर हैं और मीडिया बिरादरी से इसमें हमारा समर्थन करने का अनुरोध करते हैं।”
    Image result for Juhi Parmar & Sachin Shroff
    जूही और सचिन ने 2009 में शादी की थी लेकिन आठ साल बाद, दोनों सुसंगति के मुद्दे के चलते अलग हो गए। दोनों का 2018 में तलाक हो गया और बच्ची की कस्टडी जूही के हक़ में चली गयी। लेकिन सचिन अक्सर अपनी बेटी से मिलने आते रहते हैं और बहुत सा समय उनके साथ बिताते हैं। इस परिवार की कई खुशनुमा तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *