फ्लिपकार्ट के सह संस्थापक सचिन बंसल जल्द ही ओला में 10 करोड़ डॉलर (करीब 740 करोड़ रुपये) का निवेश कर सकते हैं। माना जा रहा है कि सचिन की ओला में निवेश की प्रक्रिया अब अपने आख़िरी चरण में है।
ओला में किए जा सकने वाले कुल निवेश की कीमत बंसल को फ्लिपकार्ट में रहते हुए इस साल हुई कुल कमाई का दस गुना है। 37 वर्षीय सचिन बंसल ने बिन्नी बंसल के साथ मिलकर फ्लिपकार्ट की स्थापना की थी, जिसके फ्लिपकार्ट के 5.5 प्रतिशत शेयर बंसल के खाते में थे। हाल ही में वालमार्ट के साथ हुए सौदे के बाद सचिन ने अपना हिस्सा वालमार्ट को बेंच दिया।
अनुमान है कि सचिन बंसल को वालमार्ट के साथ हुई इस डील के बाद अपने हिस्से के शेयर की कीमत के एवज़ में 1 अरब डॉलर (करीब 74 अरब रुपये) की राशि प्राप्त हुई है। ओला में होने जा रहे निवेश के पहले भी बंसल छोटे स्टार्टअप में निवेश करते रहे हैं। इन स्टार्टअप की कीमत 10 से 20 लाख डॉलर तक होती थी।
ओला के साथ डील पूरी होने के बाद सचिन बंसल को निवेश के एवज़ में शेयर में बड़ा हिस्सा मिलने के आसार हैं। ओला कंपनी कुल वैल्यू इस समय 3 से 4 अरब डॉलर के बीच है, ऐसे में बंसल का निवेश उन्हे काफी फायदा पहुंचा सकता है।
ओला की कड़ी प्रतिद्वंदी कंपनी उबर ने हल ही में चीन की टेंसेंट से 1 अरब डॉलर व जापान की सॉफ्टबैंक से 1.1 अरब डॉलर का निवेश हासिल किया था। उबर फिलहाल कई देशों से अपना व्यापार संचालित कर रही है।
जानकारों का मानना है कि क्योंकि ओला भारत कि गिनी-चुनी कैब कंपनियों में से एक है, ऐसे में बंसल को इस निवेश के तहत नुकसान नहीं होगा।